उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में एक नवविवाहिता का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी के मुताबिक, ससुराल में नवविवाहिता का शव खेत में पेड़ से लटका मिला. इस घटना से घर में कोहराम मच गया.
ADVERTISEMENT
ससुराल में खेत पर पेड़ से लटका मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, सूचना पर पहुंचे परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है.
मामला भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के तिश्ती गांव का है, जहां तिश्ती गांव में रहने वाले सूरज राठौर की शादी 6 दिन पहले 7 मई को पूरनपुरवा गांव की रहने वाली 19 वर्षीय रीना देवी से हुई थी. आज सुबह रीना का शव गांव के बाहर अर्जुन के पेड़ से लटका मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
वहीं, सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतिका के परिजनो का आरोप है कि शादी के 4 दिन बाद उसके पति सूरज राठौर ने शराब के नशे में असलतगंज बाजार में भी उसकी बहन के साथ बदतमीजी कर हंगामा किया था. सोमवार रात को बहन ने फोन कर ससुराल वालों द्वारा परेशान करने की बात कही थी. आज सुबह 9 बजे फोन पर कहा कि उसका शव पेड़ से लटका मिला है.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कर रही है. वहीं, इस मामले में सीओ रसूलाबाद आशा पाल ने बताया कि तिश्ती गांव में एक नवविवाहिता ने पेड़ से लटक कर फांसी लगा ली है. मामले में आगे की जांच कर कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT