कानपुर: ‘इतिहास में सबसे बड़ी बरामदगी’, जानिए 177 करोड़ से अधिक कैश मिलने की पूरी कहानी

यूपी तक

• 08:47 AM • 25 Dec 2021

इत्र उद्योग समेत अन्‍य कारोबार से जुड़े कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर स्थित घर से बरामद किए गए नोटों से भरे बक्से लगातार सुर्खियों में…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

इत्र उद्योग समेत अन्‍य कारोबार से जुड़े कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर स्थित घर से बरामद किए गए नोटों से भरे बक्से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पीयूष जैन के घर से कुल 177.45 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए हैं.

आपको बता दें कि कारोबारी के घर शुक्रवार देर रात रुपयों की गिनती समाप्त हो गई, लेकिन तलाश अभी भी जारी है.

जांच एजेंसी डीजीजीआई ने दावा किया है कि कारोबारी के घर से रुपयों की यह बरामदगी इतिहास में सबसे बड़ी है.

मिली जानकारी के अनुसार, इस बरामदगी में अधिकांश तौर पर 500 रुपये के नोट मिले हैं, जबकि कुछ नोट 2000 रुपये के भी बरामद हुए हैं.

बता दें कि जांच एजेंसी पीयूष जैन को पूछताछ के लिए ले गई है. साथ में जांच एजेंसी ने बरामद दस्तावेज भी लिए हैं.

    follow whatsapp