कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे ने किया ऐलान, शहर के 196 मंदिरों को कराया जाएगा मुक्त

रंजय सिंह

• 08:20 AM • 31 May 2022

काशी में ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में शिवलिंग मिलने की चर्चा के बाद अब देश में मदिर मुक्त करने का अभियान का चल पड़ा है.…

UPTAK
follow google news

काशी में ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में शिवलिंग मिलने की चर्चा के बाद अब देश में मदिर मुक्त करने का अभियान का चल पड़ा है. कर्नाटक और तेलंगाना में मंदिरो को कब्जे से मुक्त कराने की सुर्खियों के बाद अब कानपुर में मंदिर 196 मंदिरों को मुक्त कराने की बात हो रही है. नगर निगम की मेयर प्रमिला पांडे इन मंदिरो को कब्जे से मुक्त कराने का अभियान चलाने जा रही हैं.

यह भी पढ़ें...

मंगलवार को कानपुर के नगर-निगम अधिकारियों की मीटिंग कर उन्होंने ये ऐलान कर दिया कि हमारे शहर में हिन्दुओं के 196 मंदिरों पर कब्जे हो चुके हैं. किसी में मार्केट बनाया है तो किसी मंदिर में दुकानें बन चुकी हैं. कहीं मदिर की मूर्तिया हटाकर काम्प्लेक्स बनाया जा रहा है.

मैंने इन सब मंदिरो की लिस्ट बनवा ली है. अब पुलिस अधिकारियों और प्रशासन के साथ मिलकर इन मंदिरों को मुक्त कराया जाएगा. प्रमिला पांडे बीजेपी से मेयर बनी हैं. उनके इस अभियान से मंदिर मुक्त आंदोलन को पार्टी और प्रशासन दोनों का सहयोग मिलना तय है.

प्रमिला पांडेय, मेयर कानपुर

इन मंदिरों में कुछ मंदिर मुस्लिम बाहुल्य इलाके चमन गंज बेगम गंज अनवरगंज सीसामऊ जैसे क्षेत्रों में हैं. ये दशकों से जीर्ण-शीर्ण होकर पड़े थे. खुद मेयर चार साल से हैं. इसके पहले उन्होंने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया. जब से ज्ञानव्यापी का मामला चर्चा में आया है तो देश के कई हिस्सों में कब्जे वाले मंदिरो की देश के कई शहरो में खोजबीन शुरू हो गई है.

हमारे शहर में 196 मंदिरो की सूची आई है जिनपर लोगों ने कब्जा कर रखा है. मैंने अधिकारियों के साथ मीटिंग करके अभियान शुरू करने के आदेश दिए हैं. अब इन सभी मंदिरों को कब्जे से मुक्त कराएंगे.

प्रमिला पांडेय, मेयर कानपुर

कानपुर: मेयर प्रमिला पांडेय की EVM का बटन दबाते तस्वीर वायरल, हुआ हंगामा

    follow whatsapp