Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur News) से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. कानपुर में करोड़ों की संपत्ति के मालिक सरकारी टीचर की पत्नी को मकान निर्माण का काम करने वाले एक राज मिस्त्री से प्यार हो गया. वहीं फेयर में बाधा बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए खूनी चाल चल दी. राज मिस्त्री के साथ उसने पति की हत्या की सुपारी दी और हादसे का रूप देते हुए हत्या करवा दी.
ADVERTISEMENT
राज मिस्त्री के इश्क में पति का मर्डर
पुलिस के अनुसार, सरकारी टीचर राजेश गौतम की पत्नी पिंकी का अफेयर राज मिस्त्री का काम करने वाले शैलेंद्र सोनकर से चल रहा था. पिंकी शैलेंद्र सोनकर के साथ शादी करके साथ रहना चाहती थी. उसके इस अफेयर को लेकर पति राजेश गौतम के साथ कई बार झगड़ा हो चुका था. राजेश ने शैलेंद्र के घर आने पर बैन लगा दिया था. इसके बाद पिंकी और उखड़ गई थी, क्योंकि पहले शैलेंद्र पिंकी के घर जाता था और वहीं गुलछर्रे उड़ाता था.
पत्नी ने प्रेमी ने सुपारी देकर पति को मरवाया
पुलिस ने इस वारदात में शामिल टीचर की पत्नी उर्मिला उर्फ पिंकी और उसके प्रेमी शैलेंद्र सोनकर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बता दें कि 4 नवंबर को चकेरी के कोयलानगर निवासी टीचर राजेश गौतम (41) की कार से कुचलकर मौत हो गई थी. उस वक्त राजेश मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. पुलिस शुरू में इसे हादसा मानकर चल रही थी. लेकिन राजेश के भाई ने हत्या की आशंका जाहिर की और पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई.
शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई तो सबसे पहले उसके हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा. इसमें टक्कर मारने वाली कार पहले से खड़ी दिख रही है. जैसे ही राजेश वॉक पर आए तो कार चल पड़ी और उन्हें कुचल दिया. इससे साफ हो गया कि घटना सामान्य नहीं है.
करोड़पति युवक की हत्या की सुलझी गुत्थी
वहीं घटना के बाद पुलिस ने हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की और राजेश की पत्नी से भी पूछताछ की. पुलिस ने जब राजेश की पत्नी पिंकी की कॉल डिटेल निकलवाई तो पता चला कि उसने घटना वाले दिन जिस नंबर पर बात की थी, वो शैलेंद्र सोनकर के नाम से है. पुलिस ने शैलेंद्र और पिंकी दोनों से पूछताछ की तो पूरी वारदात से पर्दा उठ गया. फिलहाल, पुलिस ने पिंकी, शैलेंद्र और शैलेंद्र के चचेरे भाई विकास को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT