बॉयफ्रेंड ने चली ऐसी चाल कि गर्लफ्रेंड के पिता को लग गया लाखों का चूना! जानें पूरा खेल

रंजय सिंह

• 03:20 AM • 05 May 2023

Kanpur News: अमूमन तो यही देखा जाता है बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड के लिए कुछ भी करने को उतावले रहते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के कानपुर…

UPTAK
follow google news

Kanpur News: अमूमन तो यही देखा जाता है बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड के लिए कुछ भी करने को उतावले रहते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के कानपुर से कुछ और ही तस्वीर सामने आई है. आरोप है कि यहां बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड के पिता को ही अपनी साइबर ठगी में इतने शातिर अंदाज से ठगा कि गर्लफ्रेंड कुछ समझ ही नहीं पाई. शुरुआत में तो पुलिस भी मामले को समझ नहीं पाई थी, लेकिन बाद में डाटा सर्विलांस के बाद आखिरकार आरोपी युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस का कहना है युवक इतना शातिर था कि उसने ठगी करने के बाद भी गर्लफ्रेंड से लगातार बातचीत की और उसे कहता रहा कि पुलिस जरूर सच्चाई पता लगा लेगी, तुम चिंता मत करो.

यह भी पढ़ें...

विस्तार से जानिए पूरा मामला

बता दें कि कानपुर के गोविंद नगर का रहने वाला विशाल ऑल-इन-वन नाम से एक रेस्टोरेंट चलाता था. उसके रेस्टोरेंट में क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की भी कभी-कभी फूड आइटम लेने आती थी. इस दौरान उसकी लड़की से बातचीत होती रही और दोनों एक दूसरे के फ्रेंड हो गए. विशाल और लड़की में इस तरह की फ्रेंडशिप बड़ी कि विशाल उस लड़की के घर भी जाने लगा.

पुलिस के अनुसार, लड़की के पास कोई मोबाइल नहीं था. वह पिता का मोबाइल ही इस्तेमाल करती थी. एक दिन विशाल लड़की से मिलने उसके घर गया तो उसने अपना मोबाइल खराब होने की बात कहकर लड़की से उसका मोबाइल मांगा. विशाल पहले से जानता था लड़की अपने पिता का ही मोबाइल इस्तेमाल करती है. लड़की ने तुरंत अपने पिता का मोबाइल उसको दे दिया.

विशाल ने चली ये चाल!

आरोप है कि इस दौरान विशाल ने लड़की से कहा कि ‘मुझे एक कप चाय बना कर पिलाओ.’ लड़की चाय बनाने चली गई. मौके का फायदा उठाकर उसने धीरे से गर्लफ्रेंड के पिता के मोबाइल का सिम निकाल कर अपने मोबाइल में डाल लिया और एक ब्लॉक सिम गर्लफ्रेंड की पिता के मोबाइल में डाल दिया. लड़की जब चाय लेकर आई तो उसने कहा कि ‘तुम्हारे पिता का मोबाइल काम नहीं कर रहा है. लगता नेटवर्क की प्रॉब्लम है.’

इसके बाद विशाल लड़की के पास से चला गया. इधर गर्लफ्रेंड के पिता का मोबाइल जब नहीं चला, तो उन्हें लगा शायद कोई प्रॉब्लम आ गई है. दूसरे दिन वह मोबाइल लेकर नेटवर्क कंपनी के आउटलेट में गए. वहां पता चला कि उनके मोबाइल में दूसरी सिम पड़ी हुई है. लड़की के पिता ने अपने पहले वाले नंबर का ही दूसरा सिम लिया, तो उस पर तुरंत मैसेज आ गया. उनके अकाउंट से लाखों की रकम निकाल ली गई थी.

ऐसे सामने आया विशाल का पूरा खेल

इसके साथ-साथ इंटरनेट बैंकिंग से खरीदारी भी की भी जानकारी मिली. युवती के पिता तुरंत बैंक पहुंचे, तो बैंक स्टेटमेंट से उन्हें पता चल गया कि उनके साथ साइबर ठगी हो गई है. इसके बाद वह तुरंत गोविंद नगर थाने में इसकी एफआईआर कराने पहुंचे. गोविंद नगर पुलिस ने डीसीपी क्राइम सलमान ताज की साइबर स्पेशल टीम को इसकी सूचना दे दी. इस टीम ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि लड़की के पिता के सिम को किसी दूसरे मोबाइल में यूज किया गया था. पुलिस ने जब उस मोबाइल नंबर का पता लगाया तो विशाल का नाम सामने आ गया. फिर पुलिस ने तुरंत विशाल को अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ की तो सारा मामला खुलते देर नहीं लगी.

डीसीपी सलमान ताज का कहना है विशाल ने गर्लफ्रेंड के पिता के मोबाइल नंबर से 1,68,000 रुपये की ठगी की. उसके खिलाफ साइबर अपराध की धारा में एफआईर दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है.

    follow whatsapp