उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक सिपाही का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह नशे में धुत होकर हाई वोल्टेज ड्रामा करता नजर आया था. इस मामले में अब आरोपी सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT
वायरल वीडियो में सिपाही एक मैकेनिक को धमकी देते हुए कह रहा था कि,
‘मैं उस परिवार से हूं जिसके दादा ने दो तीन नहीं बल्कि ढाई हजार मर्डर कर चुके हैं.’
मैकेनिक ने सिपाही सुरेंद्र दुबे का यह वीडियो वायरल कर दिया था.
यूपीतक में सिपाही की धमकी वाली खबर चलने के बाद सिपाही फिर बाइक मैकेनिक की दुकान पर पहुंचा और उसको धमकी देने लगा.
सिपाही ने मैकेनिक से कहा,
“तुमने वीडियो बनाया है, वायरल किया है, मैं तुमको बेटे की तरह मानता हूं. बेटा गलती करे तो पिता माफ कर देता है, लेकिन पिता गलती करे तो बेटा माफ नहीं करता. तुमने वीडियो वायरल किया है और तुम्हारे खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है तुम जाकर जमानत करा लो.”
दुकानदार ने सिपाही का यह वीडियो भी बनाकर अधिकारियों को दे दिया. पहले वाले वीडियो के मामले में एसीपी अमरनाथ को डीसीपी ने जांच सौंपी थी, जिसकी रिपोर्ट आज शाम आते ही डीसीपी ने सिपाही सुरेंद्र दुबे को लाइन हाजिर कर दिया. एसीपी अमरनाथ यादव ने बताया कि सिपाही का जो धमकी देने वाला वीडियो वायरल हुआ था उसके आधार पर डीसीपी साहब ने सिपाही को लाइन हाजिर किया है.
ADVERTISEMENT