खुले में बिक रहा था मांस, फायर हुईं कानपुर मेयर प्रमिला पांडे, मछलियों को गंगा में छुड़वाया

रंजय सिंह

20 Jun 2023 (अपडेटेड: 20 Jun 2023, 01:06 PM)

उत्तर प्रदेश के कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे (Pramila Pandey) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, कानपुर में साउथ…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे (Pramila Pandey) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, कानपुर में साउथ इलाके में राउंड लगा रहीं मेयर प्रमिला पांडे ने पराग डेरी के पास खुले में दुकान लगाकर मीट-मछली बेचने वालों को जमकर फटकार लगाई.

यह भी पढ़ें...

साथ ही उन्होंने नगर निगम की गाड़ियों में मछली को भरवा कर उसे गंगा में छुड़वा दिया, जबकि मांस को फिंकवा कर दुकानकारों को चेतावानी दी. वहीं, मंडी के दुकानदारों ने आरोप लगाया कि उनके दुकान का मीट-मछली सब ले गए, इससे उनका बहुत नुकसान हो गया.

दरअसल, यह वीडियो सोमवार की शाम का है, जब कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे कानपुर के साउथ इलाके में रोड पर फैले अतिक्रमण को साफ करवाने के लिए अपनी टीम के साथ पहुंची थीं. उनके साथ नगर निगम की गाड़ियां थीं. इसी दौरान पराग डेरी के पास लगने वाली मीट मंडी पर उनकी नजर पड़ी. मीट मंडी में खुले में लगी दुकानें देख मेयर प्रमिला पांडे भड़क गईं और उन्होंने वहां दुकानदारों को जमकर फटकार लगाई.

उन्होंने दुकानदारों से कहा कि खुले में दुकान कैसे लगा रहे हो, यह नहीं चलेगा. इतना ही नहीं उन्होंने खुद खड़े होकर वहां नगर निगम की गाड़ियों में दुकानदारों की मछली और मीट भरवा कर चेतावनी दी कि तुम सब जेल जाओगे.

वैसे नियम ये है कि मीट की दुकानें चारों तरफ से घेरकर लगनी चाहिए, ताकि खुले में कोई इंफेक्शन ना हो.

मेयर के इस एक्शन से मीट के दुकानदारों का काफी नुकसान हो गया. उनके जाने के बाद दुकानदारों ने कहा कि हमारी मछलियां सब भर के ले गए, हम लोग खरीद के लाए थे.

वहीं, इस मामले में मेयर प्रमिला पांडे का कहना है,

“खुले में दुकान नहीं लगेगी. नगर निगम में पहले ही यह नियम बना चुका है कि मीट-मांस बंद दुकान में ही बेचे जाएंगे.”

वहीं, मंडी से उठाई गई मछलियों को लेकर मेयर के पीआरओ प्रशांत शुक्ला ने बताया कि उनको गंगा बैराज पर गंगा में छुड़वा दिया गया, क्योंकि वह टब में भरी रखी हुई थी. जो मांस थ उसको फिंकवा कर दुकानदारों की चेतावनी दी गई है.

    follow whatsapp