सरकारी अस्पताल में न मिला स्ट्रेचर और न ही इलाज, बीमार पिता को लेकर गोद में घूमता रहा बेटा

सूरज सिंह

02 Nov 2023 (अपडेटेड: 02 Nov 2023, 10:50 AM)

कानपुर देहात जिले में एक सरकारी अस्पताल में बीमार पिता को अपने गोद में लेकर बेबस बेटा घूमता रहा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा.

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में एक सरकारी अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सरकारी अस्पताल में इलाज कराने के लिए एक बेबस बेटा अपने पिता को गोद में लेकर घूमता रहा. इस दौरान अस्पताल में बीमार पिता को कोई स्ट्रेचर नहीं दिया गया और न ही उन्हें इलाज मिल सका.

यह भी पढ़ें...

मायूस होकर बेटा अपने पिता को गोद में लेकर अस्पताल से बाहर जाते हुए दिखाई दिया. वायरल वीडियो के आधार पर कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया एक्स पर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए हैं.

क्या है पूरा मामला?

वायरल वीडियो कानपुर देहात का है, जहां 31 अक्टूबर को शिवली सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में कस्बे में रहने वाले पिता रामराज को फालीस मार जाने पर बेटा पुष्पेंद्र अपने पिता को किसी तरह सरकारी अस्पताल में उनका इलाज करवाने के लिए पहुंचा था, लेकिन अस्पताल में उसको स्ट्रेचर न मिलने पर बेटा पुष्पेंद्र अपने बीमार पिता को गोद में लेकर डॉक्टर के केविन में पहुंचा.

मगर डॉक्टर के अस्पताल में न होने पर बीमार पिता को इलाज नही मिल सका, जिससे मायूस होकर बेबस बेटा अपने 50 वर्षीय पिता रामराज को गोद में उठाकर सरकारी अस्पताल के बाहर किसी तरह से गोद में लेकर बाहर निकला. किसी ने बीमार पिता को गोद में लिए बेटे का यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो कानपुर देहात जिले की स्वास्थ व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर रहा है.

हालांकि, इस मामले में जिले का कोई भी स्वास्थ्य अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. वीडियो वायरल होने के बाद यूपी कांग्रेस ने भी अपने सोशल मीडिया एक्स पर यह वीडियो पोस्ट कर प्रदेश की सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पर सावल खड़े करते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पर भी तंज कसा है.

    follow whatsapp