कानपुर में एक महिला की दबंगई सामने आई है. यहां एक दबंग महिला की बगैर नंबर प्लेट की स्कूटी रोकना दरोगा को भारी पड़ गया. दरोगा ने जैसे ही उसकी स्कूटी रोक वैसे ही महिला स्कूटी से उतरकर दरोगा को थप्पड़ों से पीटने लगी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
मामला कानपुर के गंगा बैराज का है, जहां पर रविवार को दरोगा पवन कुमार गंगा बारात में लगने वाली भीड़ को नियंत्रित कर रहे थे. इस दौरान गंगा बैराज पर रोड पर जो लोग अपनी गाड़ियां खड़ी करते हैं, उनको भी किनारे करवा रहे थे. इसी दौरान एक महिला बगैर नंबर की स्कूटी लेकर वहां रुकी. दरोगा ने महिला से कहा कि स्कूटी को किनारे करो, जिस पर महिला भड़क गई और उतरते ही उसने दरोगा को थप्पड़ों से पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान महिला का दरोगा को पीटते हुए किसी ने वीडियो बना दिया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पुलिस ने क्या कहा?
इस मामले में कर्नलगंज इलाके के एसीपी महेश कुमार का कहना है कि महिला ने चेकिंग कर रहे दरोगा पवन कुमार के साथ मारपीट की, जबकि वह उसकी गाड़ी ही किनारे करने को और नंबर ना लिखने के लिए कह रहे थे. इस मामले में महिला दरोगा को थप्पड़ मारने के बाद स्कूटी लेकर मौके से भाग गई, जिसकी शिनाख्त कराया जा रहा है, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT