Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बेहद चौका देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक पत्नी ने ही अपने पति के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया. इस हादसे में पति बुरी तरह से झुलस गया और उसे फौरन इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. पति के मुताबिक, उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने पत्नी से देर रात में आने की वजह पूछ ली थी, जिससे गुस्साई पत्नी ने उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया.
ADVERTISEMENT
विस्तार से जानिए ये हैरान कर देने वाला मामला
दरअसल यह पूरा मामला कानपुर के कलेक्टर गंज थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां कूपरगंज इलाके में रहने वाले व्यक्ति ने अपनी पत्नी के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है. आरोप है कि बीते शनिवार रात 12.30 बजे पति ने अपनी पत्नी से पूछा कि इतनी देर से कहां थी? मिली जानकारी के मुताबिक, इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और बात हाथापाई तक आ गई.
आरोप है कि इसी बीच भड़की पत्नी बाथरूम में गई और तेजाब की बोतल ले आई और तेजाब पति के चेहरे पर फेंक दिया, जिससे पति घायल हो गया. पीड़ित पति को उर्सला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार उन्होंने पति की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कानपुर: बैंड-बाजे के साथ निकाली गई कुत्ते की शव यात्रा, जानें पूरा मामला
ADVERTISEMENT