कानपुर: पॉलीटेक्निक में पास होना है तो बनो मेरी गर्लफ्रेंड, मना करने पर छात्रा को किया फेल

रंजय सिंह

• 12:52 PM • 20 Dec 2022

Kanpur News Hindi: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक अलग तरह का मामला सामने आया है. यहां घाटमपुर स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक में एक छात्रा…

UPTAK
follow google news

Kanpur News Hindi: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक अलग तरह का मामला सामने आया है. यहां घाटमपुर स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक में एक छात्रा से पेपर में पास होने के लिए गर्लफ्रेंड बनने या फिर घूस देने का ऑफर किया गया. जब छात्रा ने दोनों ही बातों से इंकार कर दिया तो उसे एक विषय में फेल कर दिया. वहीं छात्रा ने अज्ञात के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरूकर दी है.

यह भी पढ़ें...

घाटमपुर स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक में बैक पेपर देने वाली एक छात्रा को अनजान नंबर से फोन करके यह शर्त रखी गई कि तुम्हें अगर पास होना है तो 5000 दो या फिर मेरी गर्लफ्रेंड बन जाओ. छात्रा ने जब दोनों ही बातों से इंकार कर दिया तो तो हैरानी इस बात की है कि उसके पहले से जो 11 नंबर से वह भी जीरो हो गए.

यूपी न्यूज़: छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने अब इस मामले की जांच शुरू कर दी है. कानपुर के घाटमपुर इलाके में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज है, जिसमें महाराजपुर की रहने वाली एक छात्रा फर्स्ट ईयर की छात्रा है. छात्रा का एग्जाम में इस बार एक पेपर में 11 नंबर आ गए. उसने इसके लिए बैक पेपर की फीस जमा की और बैक पेपर का एग्जाम दिया. कार्य प्रशासन की तरफ से कॉपी जांचने के लिए बाहर भेजी जाती है, इसी दौरान 21 नवंबर को छात्रा के पास एक अनजान नंबर से फोन आया और उसके सामने पास होने के लिए अजीब शर्त रखी गई.

वहीं छात्रा द्वारा दोनों बातों पर इंकार किए जाने पर उसे फेल कर दिया गया. इसके बाद उसे अलग-अलग अंजान नंबरों से अश्लील मैसेज आने लगे.

कानपूर न्यूज़: छात्रा ने बताया कि अलग अलग नंबरों से गंदे मैसेज आने और गर्लफ्रेंड बनाने के दबाव पर छात्रा ने परेशान होकर अपने पिता को पूरी बात बताई. पिता ने घाटमपुर थाने में इसकी एप्लीकेशन देकर शिकायत की. पुलिस ने इस मामले में घाटमपुर थाने में एफ आई आर दर्ज कर लिया है. इस पूरे मामले में कानपुर के कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है छात्रा ने छेड़खानी की शिकायत दर्ज कराई है. हम जांच कर रहे हैं और जल्दी ही आरोपी को सामने लाएंगे. वहीं छात्रा के पिता का कहना है मुझे अपनी बेटी को लेकर डर लग रहा है कि कहीं ऐसा ना हो श्रद्धा जैसा कांड मेरी बेटी के साथ हो जाए. इसीलिए मैंने पुलिस से आरोपी को पकड़ने की गुहार लगाई है, अब मुझे विश्वास है पुलिस जल्दी ही आरोपी को पकड़ लेगी.

गाजियाबाद: सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद छात्रा ने किया सुसाइड

    follow whatsapp