उछल-कूद करने पर बंदर को मार दी गोली! कानपुर में 4 दिन बाद कब्र से निकाला गया शव

सिमर चावला

24 Jan 2024 (अपडेटेड: 24 Jan 2024, 11:14 PM)

बंदर की हत्या की खबर फैलते ही बवाल मच गया था. हिंदू संगठनों ने इसको लेकर विरोध-प्रदर्शन किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

UPTAK
follow google news

Kanpur News : उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के वाई ब्लॉक किदवई नगर में एक दबंग ठेकेदार और उसके बेटे ने एयर गन से एक बंदर को मार डालने का आरोप लगा है.   बंदर की हत्या की खबर फैलते ही बवाल मच गया था. हिंदू संगठनों ने इसको लेकर विरोध-प्रदर्शन किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद अब बंदर का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. 

यह भी पढ़ें...

उछल-कूद करने पर मार दी गोली!

बता दें कि किदवई नगर के वाई ब्लॉक निवासी अंजनी मिश्रा पेशे से मीटर रीडर हैं.  मोहल्ले के रहने वाले अंजनी मिश्रा ने दावा किया है कि एयर गन से गोली मारकर बंदर की हत्या की गई है.अंजनी के मुताबिक, 16 जनवरी को सुरेंद्र सिंह, अखंड प्रताप सिंह व सोनी खड़े थे. सुरेंद्र के हाथ हाथ में एयर गन थी. उन्होंने मेरे सामने एयर गन से बंदर को गोली मार दी.  गोली लगते ही बंदर गिर गया और मौके पर दम तोड़ दिया. 

4 दिन बाद कब्र से निकाला गया शव

अंजनी ने आगे कहा कि इस घटना के बाद हम लोगों ने बंदर के शव को उठाया और उसे भगवा कपड़े में लपेटकर दफना दिया. इस बात से आरोपी नाराज हो गए और उन्होंने हमारे साथ मारपीट की. जिसके बाद पुलिस में शिकायत की गई. लेकिन शुरू में सुनवाई नहीं. नौबस्ता पुलिस को इसकी जानकारी तब हुई जब घटना के 7 दिन बाद पीड़िता आला अधिकारियों के दफ्तर पहुंचे. जहां थाना पुलिस पूरी फोर्स के साथ पीड़िता के घर पहुंची और कार्रवाई का आश्वासन दिया. आज पुलिस ने पीड़िता की शिकायत ली. पीड़िता का आरोप है कि एक ठेकेदार का बेटा पुलिस के सामने खड़ा रहा लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिस दिन मेरे साथ मारपीट हुई उस दिन शिकायत करने के बाद भी दबंग परिवार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.

वहीं इस मामले में ज्यादा जानकार देते हुए  कानपुर के एसीपी आशुतोष कुमार ने बताया कि,  'तीन लोगों पर बंदर की हत्या का आरोप लगा है. जहां कुछ युवकों ने मृत बंदर को दफना दिया था. मृत बंदर के शव को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.'
 

    follow whatsapp