Kanpur News: एक बेटा अपने पिता को अंतिम विदाई नहीं दे सका तो वहीं एक पत्नी अपने पति का आखिरी बार चेहरा ना देख सकी. बिना बेटे और पत्नी की मौजूदगी के ही डॉक्टर प्रेम सागर साहनी का अंतिम संस्कार कर दिया गया. बता दें कि कानपुर के रामा मेडिकल कॉलेज के रेडियाोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर प्रेम सागर साहनी ने बीते शनिवार कथित तौर पर जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी.
ADVERTISEMENT
फोन पर ही दी अंतिम विदाई
दरअसल डॉ. प्रेम सागर साहनी की मौत की सूचना उनके बेटे विनय और पत्नी सुमन को दी गई. उनकी पत्नी अपने बेटे विनय के साथ कनाडा में ही रहती हैं. पिता की मौत की खबर मिलने के बाद बेटा अपनी मां को लेकर कनाडा से भारत नहीं आ पाया. ऐसे में रिश्तेदारों द्वारा वीडियो कॉल करके ही बेटे ने अपने पिता को आखिरी विदाई दी और पत्नी ने अपने पति का आखिरी बार चेहरा देखा और विदाई दी.
कनाडा से कभी-कभी अपनी मां को लेकर पिता से मिलने आता था बेटा
रिश्तेदारों ने बताया कि डॉक्टर प्रेम सागर की इससे पहले जो नियुक्ती थी वह जयपुर में थी. जयपुर से वह कानपुर आ गए थे. उनका बेटा विनय और डॉ की पत्नी कभी-कभी उनसे मिलने के लिए भारत आते थे. मृतक डॉक्टर की बहन ने ये भी बताया कि उनके भाई को हार्ट और ब्लड प्रेशर की समस्या रहती थी.
बहन-बहनोई ने आकर किया अंतिम संस्कार
बता दें कि डॉक्टर की मौत की सूचना पर उनके बहन और बहनोई फौरन कानपुर आए. उन्होंने ही सारी रस्में अदा की और डॉक्टर का अंतिम संस्कार किया. इस दौरान डॉक्टर के खास रिश्तेदार और करीबी भी मौजूद रहे. मगर डॉक्टर की पत्नी और बेटा कनाडा से कानपुर नहीं आ पाए.
कमरे में मृत पड़े मिले थे डॉक्टर
दरअसल शनिवार शाम करीब 5:30 बजे सिक्योरिटी इंचार्ज डॉक्टर को बुलाने के लिए आया. मगर उनका कमरा नहीं खुला. आवाज देने पर भी गेट नहीं खुला. इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने धक्का देकर दरवाजा खोला तो देखा कि डॉक्टर बिस्तर पर पड़े हैं और उनकी सांसे थमी हुई हैं.
सिक्योरिटी इंचार्ज ने फौरन पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस की माने तो डॉक्टर के सुसाइड करने की वजह साफ नहीं है. बता दें कि मृतक डॉक्टर चंडीगढ़ के रहने वाले थे. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम भी करवाया है. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.
ADVERTISEMENT