ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कानपुर मेट्रो में जन्मदिन मनाने की सुविधा शुरू की है.
इच्छुक व्यक्ति अपने परिवार/मित्रों के साथ मेट्रो के अंदर अपना जन्मदिन और अपने अनुभव को खास बना सकते हैं.
बता दें कि यह सुविधा किसी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी या कमर्शल इकाईयों के लिए नहीं है.
जिस भी व्यक्ति को मेट्रो में बर्थडे मनाना है, उसे यात्रा शुरू करने से आधे घंटे पहले स्टेशन कंट्रोलर के पास 500 रुपये जमा कराने होंगे. यह सुविधा चार्ज नॉन-रिफंडेबल होगा.
बुकिंग के लिए इच्छुक व्यक्ति अपनी जानकारी (मोबाइल नंबर सहित) birthdayatkanpurmetro@gmail.com पर भेज सकते हैं.
बुकिंग के दौरान, उपभोक्ता को साथ में यात्रा करने वाले यात्रियों की संभावित संख्या की जानकारी भी देनी होगी. इच्छुक व्यक्ति को अपने साथ शामिल लोगों के लिए टिकट भी खरीदनी पड़ेगी.
बता दें कि कानपुर मेट्रो ने सुझाव दिया है कि बर्थडे सेलिब्रेशन की सूचना कम से कम 5 दिन पहले मेट्रो कॉर्पोरेशन को दे दी जाए.
ADVERTISEMENT