देश के मशहूर हास्य कलाकर राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava health update) के स्वास्थ्य से जुड़ी नई अपडेट सामने आई है. राजू के स्वास्थ्य में ‘सुधार’ देखने को मिला है. उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने दावा किया कि राजू की तबीयत में कल (गुरुवार) की तुलना में आज (शुक्रवार) सुधार है.
ADVERTISEMENT
कानपुर में राजू के मुख्य सलाहकार अजित सक्सेना ने शिखा श्रीवास्तव से फोन पर बात करने के बाद मीडिया से बताया कि जिस तरह चौबीस घंटे में ही राजू की हालत में ‘सुधार’ हुआ है, इससे लगता है कि भगवान हमारी प्राथना सुन रहा है, राजू जल्दी ही हमारे बीच लौटकर आएंगे.
गौरतलब है कि इससे पहले राजू के साथी हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी ने दावा किया कि उन्होंने आज राजू के भतीजे प्रबल से सुबह बात की थी. प्रबल ने बताया कि गुरुवार की तुलना में आज राजू की हालत कुछ ठीक है. कल जैसी चिंताजनक बातें थीं वैसी आज नहीं है.
डॉक्टरों का कहना है कि हालत में कुछ सुधार नहीं दिखा है, लेकिन स्थिति और बिगड़ी भी नहीं है. परिवार को उम्मीद है कि राजू फिर उठकर खड़े होंगे. इसीलिए हर तरफ राजू के समर्थक हों या परिवार वाले, सभी उनके लिए दुआ और प्रार्थना करने में लगे हैं.
आपको बता दें कि 58 साल के राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद से उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की गहन देखभाल इकाई में रखा गया है. अभिनेता की उसी दिन एंजियोप्लास्टी हुई थी जिस दिन उन्हें दिल का दौरा पड़ा था.
कानपुर: हाईवे किनारे अवैध तरीके से खड़े वाहनों के कारण हो रहीं दुर्घटनाएं, जिम्मेदार कौन?
ADVERTISEMENT