Kanpur News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएएस) प्रमुख मोहन भागवत उत्तर भारत के पहले ‘स्वर संगम घोष’ शिविर में शिरकत के लिए शनिवार को कानपुर पहुंचे. दो दिवसीय दौरे पर कानपुर पहुंचे भागवत ने आज यानी रविवार को नाना राव पार्क में वाल्मीकि समाज के लोगों को संबोधित किया. इस मौके पर भागवत ने कहा कि ‘वाल्मीकि जयंती हमारा राष्ट्रीय उत्सव है. राम को राम बनाने वाले वाल्मीकि जी ही हैं.’
ADVERTISEMENT
आरएएस प्रमुख ने कहा,
“वाल्मीकि जयंती के पुण्य पर्व पर मैं यहां आकर धन्य मान रह हूं. नागपुर में पहले वाल्मीकि मंदिर के उद्घाटन में मैं शामिल हो चुका हूं. समस्त हिंदू समाज में वाल्मीकि समाज का वर्णन क्यों नही कराना चाहिए? वाल्मीकि अगर रामायण न लिखते तो हमें भगवान राम के बारे में पता ही नहीं होता. वाल्मीकि को रामायण के लिए नारद जी ने प्रेरित किया. भगवान वाल्मीकि के चलते देश में भगवान राम की पूजा होती है. राम नाम के साथ रामायण को गाने वाले वाल्मीकि का स्मरण हो. हमारे लिए वाल्मीकि जयंती राष्ट्रीय उत्सव है.”
मोहन भागवत
उन्होंने आगे कहा, “वाल्मीकि समाज काफी पीछे है, जिसे आगे लाना है. बाबा साहेब कहते थे कि अस्पृश्य एक दिन सबके साथ समाज में बैठेंगे, लेकिन समाज में सभी को मन बदलना होगा. 1925 में डॉक्टर हेडगेवार ने सामाजिक समरसता और अपनेपन का भाव लाने का काम किया. वाल्मीकि रामायण पढ़कर लायक बना जा सकता है. वाल्मीकि जी सम्पूर्ण हिंदू समाज के लिए गौरव, आराध्य और बहुत महत्वपूर्ण हैं.”
आपको बता दें कि भागवत के कानपुर दौरे के मद्देनजर व्यापक पुलिस बल तैनात किया गया है. संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि खुफिया एजेंसियों को भी सतर्क किया गया है.
कानपुर: ट्रैक्टर हादसे में 26 की मौत के बाद सामने आई वजह, ड्राइवर ने खुद बताई ये गलती
ADVERTISEMENT