Kanpur News: कानपुर में बरसात में जलभराव और नालों की गंदगी को लेकर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी विधायक अमिताभ बाजपेई ने शहर में अनोखा प्रदर्शन किया. सपा विधायक ने गले में लाइफ जैकेट पहनकर जीप के ऊपर नाव रखकर नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया. वह शहर के सड़कों पर घूमते रहे और नगर निगम के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते रहे. वहीं विधायक अमिताभ बाजपेयी (Amitabh Bajpai) को कार पर नाव रखकर रोड पर निकलना महंगा पड़ गया है. इसके लिए अमिताभ बाजपेयी पर 2 हजार रुपये का जुर्माना लगा है.
ADVERTISEMENT
सपा विधायक को प्रदर्शन करना पड़ा महंगा
बता दें कि सपा विधायक पर कार पर नाव रखकर रोड पर निकलने के दौरान ट्रैफिक नियम तोड़ने का आरोप है. ऐसे में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 2 हजार रुपये का चालान कटा है. दरअसल जलभराव की समस्या को लेकर अमिताभ बाजपेयी जनता को नाव चलाने की सलाह दे रहे थे.गौरतलब है कि बीते दो तीन दिनों से शहर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इसकी वजह से शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है. ऐसे में सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने शुक्रवार को अनोखा प्रदर्शन किया.
नगर निगम पर लगाया ये आरोप
वहीं अपने इस अनोखे प्रदर्शन के दौरान सपा विधायक ने यूपी तक को बताया कि, ‘शहर में जगह-जगह नाले भर रहे हैं. कोई सफाई नहीं हुई है. बरसात का पानी घरों में मोहल्लों में घुस रहा है. एक युवक किसी चक्कर में मौत हो गई. भ्रष्टाचार के चलते नगर निगम अधिकारियों ने पैसा बंदर बांट कर लिया और नाला सफाई नहीं की. इसीलिए हम जनता को जागरूक करने के लिए आज यह प्रदर्शन कर रहे हैं.’
ADVERTISEMENT