Kanpur News: कानपुर के सनिगवां इलाके में सोमवार को आधा दर्जन सूअरों के मरने से हड़कंप मच गया. क्षेत्र में लगातार सुअर मरने की घटनाएं हो रही हैं. मगर सोमवार को एक साथ आधा दर्जन सुअर मरने से लोगों में दहशत फैल गई. इसके बाद लोगों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस और नगर निगम को दी. आरोप है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चेकिंग की. लेकिन यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि यह नगर निगम का मामला है. वहीं नगर निगम का के किसी अधिकारी की मौके पर चेकिंग करने की खबर नहीं मिली है.
ADVERTISEMENT
UP Samachar : मिली जानकारी के अनुसार, इसके पहले टाट मिल चौराहा और रावतपुर इलाके में भी 50 से अधिक सुअर मरे पाए गए थे. नगर निगम प्रशासन ने पहले मरे हुए जानवरों के सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे थे, जहां से रिपोर्ट अभी आनी है.
लोगों में चिंता इस बात की है कहीं यह कोई घातक बीमारी का कारण बन जाए. क्योंकि सूअरों के मरने से क्षेत्र में चारों तरफ गंदगी फैली है, बदबू आ रही है. लोग इसी हालत में जीने को मजबूर हैं.
इलाके के एक व्यक्ति ने हमसे बातचीत में कहा, “आज 5 सुअर मरे. पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन वे चेकिंग करके चली गई. नगर निगम वाले नहीं आ रहे हैं.”
वहीं जीशान नामक शख्स ने कहा, “हम लोगों को चिंता हो रही कि कहीं इस तरह से जानवर मरते रहे तो ऐसा न हो यहां रोग फैल जाए. नगर निगम वाला कोई आ नहीं रहा है.”
कानपुर: कथित बीजेपी नेता को कार में महिला के साथ इस हाल में देख पत्नी ने की जमकर पिटाई
ADVERTISEMENT