राजू श्रीवास्तव के इलाज में लगे डॉक्टर किसी तरह की कोई चूक नहीं करना चाहते हैं. उन्हें लगता है कि राजू को रिकवर कर लेंगे इसलिए एम्स के डॉक्टरों ने अब राजू श्रीवास्तव से मिलने जुड़ने के लिए सही पर रोक लगा दी है. राजू के पीआरओ अजीत सक्सेना का कहना है राजू भाई वेंटिलेटर पर हैं. ऐसे में इंफेक्शन का ज्यादा खतरा रहता है. कई खास लोग आ जाते हैं जो बाहर से आते हैं. उनको मिलने से रोकने में कुछ असमंजस होता है.
ADVERTISEMENT
परिवार के लोग भी उनके रिश्तों को देखते हुए रोक नहीं पाते हैं. कुछ लोग राजू के काफी करीब होते हैं कि चाह कर भी उनको रोकना मुमकिन नहीं होता है. कानपुर से भी कई चाहने वाले उनके दोस्त मित्र बचपन के पहुंच रहे हैं. राजू के रिश्तेदार ही काफी हैं. इसीलिए कहीं किसी से कोई इंफेक्शन राजू को ना हो जाए इसके लिए डॉक्टरों ने परिजनों की सहमति से यह निर्णय लिया है कि कोई भी राजू के पास उनके बेड के करीब नहीं जाएगा. राजू की हालत में कुछ कुछ सुधार हो रहा है. डॉक्टर हर संभव प्रयास कर रहे हैं. राजू ठीक हो जाएं उन्हें इसका विश्वास भी है.
बीएचयू-IIT में ध्वजारोहण के बाद फिल्मी गानों पर हुआ डांस! Video वायरल, अब उठी ये मांग
ADVERTISEMENT