महिला ने की सीएम योगी से मुलाकात तो भड़क गए कानपुर शहर काजी, बोले- हिंदू बन गई हो भाग जाओ

रंजय सिंह

24 Dec 2023 (अपडेटेड: 24 Dec 2023, 11:17 AM)

महिला का आरोप है कि शहर काजी ने उसका खाना पीना बंद कर दिया है, क्योंकि उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. जानिए ये पूरा मामला

महिला ने की सीएम योगी से मुलाकात तो भड़क गएकानपुर शहर काजी, बोले- हिंदू बन गई हो भाग जाओ

महिला ने की सीएम योगी से मुलाकात तो भड़क गएकानपुर शहर काजी, बोले- हिंदू बन गई हो भाग जाओ

follow google news

Kanpur News: कानपुर में एक मुस्लिम महिला ने शहर काजी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मुस्लिम महिला भगवा दुपट्टा पहन पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंची और जैसे ही महिला ने अपनी आपबीती सुनाई, वहां बैठे पुलिस अधिकारी भी सन्न रह गए. दरअसल मुस्लिम महिला का आरोप है कि सीएम योगी से मुलाकात करने पर शहर काजी ने उसका बहिष्कार कर दिया है.

यह भी पढ़ें...

महिला का आरोप है कि शहर काजी ने उसका खाना पीना बंद करवा दिया है, क्योंकि उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. पीड़िता के मुताबिक, शहर काजी कहता है कि अब वह हिंदू हो गई है. इसलिए उसे शरियत के हिसाब से कोई सहायता नहीं मिलेगी. महिला का आरोप है कि शहर काजी ने डंडे से उसे भगा दिया. मुस्लिम महिला का ये भी कहना है कि उसने शहर काजी की शिकायत जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष से भी की. मगर अब वह पुलिस के पास इंसाफ मांगने के लिए आई है. 

सीएम योगी से मुलाकात करने पर भड़का गया शहर काजी

दरअसल ये पूरा मामला कानपुर के मूलगंज इलाके से सामने आया है. यहां रहने वाली अल हिबा हाशमी का अपने भाइयों से संपत्ति विवाद चल रहा है. महिला का आरोप है कि उसके मोहल्ले के लोग भी उसके साथ रास्ते में छेड़खानी करते रहते हैं. पीड़ित महिला के मुताबिक, पहले उसने मामले की शिकायत पुलिस से की थी. मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और मामले की शिकायत की. 

पीड़ित महिला का आरोप है कि वह शहर काजी अब्दुल कुद्दुस हाजी के पास अपनी एक शिकायत लेकर पहुंची. मगर काजी ने उससे कहा कि तुम भगवा पहन कर मुख्यमंत्री के यहां गईं थी. अब तुम हिंदू हो गई हो. महिला का कहना है कि काजी ने उससे साफ मना कर दिया कि शरियत के हिसाब से उसे कोई मदद नहीं मिलेगी क्योंकि वह हिंदू हो गई है. पड़िता का आरोप है कि इसके बाद काजी ने उसे डंडा दिखाया और वहां से भगा दिया.

जमीयत उलेमा हिंद के अध्यक्ष ने भी नहीं दिया साथ

पीड़िता का कहना है कि उसने शहर काजी की शिकायत जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष अरशद मदनी से भी की. मगर उन्होंने भी कह दिया कि ये शहर काजी का मामला है. इसे वही निपटाएंगे. इस पूरे मामले पर पुलिस अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने कहा, “महिला ने शिकायत की है. इस मामले में महिला एडीसीपी अनीता सिंह को जांच दी गई है. महिला का अपने भाइयों के साथ पहले से ही विवाद चल रहा है.

    follow whatsapp