Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में गुरुवार रात दो पक्षों के बीच मोमोज की दुकान के बहार झगड़ा हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि महिला ने गुस्से में आकर दूसरे पक्ष के लोगों की कार का शीशा घूसा मारकर तोड़ दिया. इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले ने जानकारी देते हुए कहा कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है और फिलहाल दोनों ही पक्ष आगे की कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं.
ADVERTISEMENT
अब जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, गुरुवार रात पेशे से एक महिला टीचर अपने बेटे और पति के साथ मोमोज खाने के लिए एक दुकान पर रुकी. इस दौरान, महिला का पति गाड़ी खड़ी करके टॉयलेट गया. इतने में पीछे से आई गाड़ी ने हॉर्न मारना शुरू कर दिया. महिला के अनुसार, उसे ड्राइविंग नहीं आती थी और कुछ ही देर में उसका पति आकर गाड़ी हटा देता. पीछे गाड़ी में बैठे कुछ स्थानीय पत्रकारों से महिला की बहस शुरू हो गई. इतने में महिला का पति वापस आया और दोनों की बहस बाकी लोगों से होने लगी.
महिला ने तोड़ा गाड़ी का शीशा
महिला का हंगामा देख लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जिससे वह और तैश में आ गई और गुस्से में पत्रकारों का फोन छीनने की कोशिश करने लगी. इस दौरान उसने गाड़ी का शीशा घूसा मारकर भी तोड़ दिया. आरोप है कि इस दौरान वह नशे में थी.
पुलिस ने कही ये बात
एडिशनल डीसीपी (साउथ) अंकिता शर्मा का कहना है कि ‘देर रात दोनों ही पक्षों की तरफ से तेरी प्राप्त हुई है, फिलहाल दोनों ही पक्ष आगे की कार्रवाई करना नहीं चाहते हैं और दूसरा पक्ष महिला द्वारा गाड़ी को पहुंचाए गए नुकसान की भरपाई मांग रहा है.
ऐसे में दोनों ही पार्टी से बात करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.’
ADVERTISEMENT