Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मां ने आरोप लगाया है कि उसकी नाबालिग बेटी को दूसरे समुदाय का युवक शहबान बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया. पीड़ित मां का आरोप है कि वह जब मामले की शिकायत करने और बेटी को वापस दिलवाने के लिए पुलिस के पास गई तो पुलिस अधिकारी ने उससे कहा कि दबिश देने के लिए हमारे पास गाड़ी नहीं है. बता दें कि बजरंग दल द्वारा भी लड़की की बरामदगी के लिए बीते दिनों धरना प्रदर्शन किया गया था.
ADVERTISEMENT
बता दें कि अब पीड़ित मां ने पुलिस कमिश्नर के यहां मामले की शिकायत की है और बेटी की सुरक्षित बरामदगी की गुहार लगाई है. मामला कमिश्नर ऑफिस पहुंचने के बाद अब पुलिस कह रही है कि जल्द ही लड़की को बरामद कर लिया जाएगा.
‘दोस्ती की और फिर उसे भगा ले गया’
दरअसल ये पूरा मामला कानपुर के चकेरी के श्याम नगर इलाके से सामने आया है. यहां रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी 17 साल की लड़की को शहबान नाम का युवक भगा ले गया. मां के मुताबिक, उसकी लड़की ने इस साल ही इंटर पास किया था और वह स्कूल के कल्चर प्रोग्राम में भी भाग लिया करती थी. इसी दौरान आरोपी शहबान ने उसके साथ दो्स्ती कर ली और उसे अपने जाल में फंसा लिया.
पीड़ित मां के मुताबिक, आरोपी युवक बीते 10 अगस्त को उनकी बेटी को अपने जाल में फंसा कर भगा ले गया. महिला के मुताबिक, उन्होंने चकेरी थाने में मामले में एफआईआर दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. महिला के मुताबिक, दारोगा ने उससे कहा है कि हम लड़की को खोजने की कोशिश कर रहे हैं. मगर हमारे पास दबिश देने के लिए गाड़ी नहीं है.
पुलिस अधिकारी ने ये कहा
इस मामले में जब यूपीतक ने क्षेत्र के एसीपी अमरनाथ यादव से बात की तो उन्होंने कहा कि लड़की की लोकेशन और शहर का पता चल गया है. आरोपी लड़के की मां को लाकर भी पूछताछ की जा रही है. गाड़ी नहीं होना जैसी कोई बात नहीं है. हमारी एक टीम लड़की को बरामद करने के लिए जाने वाली है.
ADVERTISEMENT