69000 शिक्षक भर्ती: प्रदर्शन कर रही महिला अभ्यर्थी की बिगड़ी तबीयत, जानें फिर क्या हुआ?

आशीष श्रीवास्तव

• 04:52 PM • 21 Aug 2024

9000 सहायक शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी हाईकोर्ट के फैसले को लागू कराने के लिए बेसिक शिक्षा निदेशालय के सामने धरने पर बैठे हैं. जानें इस मामले का पूरा विवरण.

UP 69000 Teacher Recruitment News

UP 69000 Teacher Recruitment News

follow google news

UP 69000 Teacher Recruitment News: 69000 सहायक शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी हाईकोर्ट लखनऊ की डबल बेंच के फैसले को लागू कराने की मांग को लेकर मंगलवार को बेसिक शिक्षा निदेशालय के सामने धरने पर बैठ गए. अभ्यर्थियों का कहना है कि कोर्ट का जो फैसला आया है, सरकार को उसे जल्द से जल्द लागू करना चाहिए. उनकी मुख्य मांग है कि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को न्याय मिले और उनकी नियुक्ति का रास्ता साफ हो. जब तक उन्हें नियुक्ति नहीं मिलती, तब तक उनका धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें...

महिला अभ्यर्थी की खराब हुई तबीयत

बुधवार को प्रदर्शन के दौरान एक महिला अभ्यर्थी की तबीयत बिगड़ गई. धरने में शामिल अन्य महिला अभ्यर्थियों ने उसे पानी पिलाया और पंखे से हवा की. हालांकि अभी महिला की तबीयत कैसी है, इसका लेटेस्ट अपडेट नहीं मिल सका है. इस घटना ने प्रदर्शन की गंभीरता को और बढ़ा दिया. अभ्यर्थियों का कहना है कि वे न्याय की मांग के लिए संघर्ष करते रहेंगे और सरकार से तुरंत कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं.

 

 

69000 शिक्षक भर्ती मामला क्या है?

69000 सहायक शिक्षक भर्ती का मामला उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 69000 शिक्षकों की नियुक्ति से जुड़ा है. यह भर्ती प्रक्रिया 2019 में शुरू हुई थी, जिसमें सामान्य और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के चयन को लेकर विवाद हुआ. मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा, जहां आरक्षण नियमों के सही पालन और चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग की गई. कोर्ट ने अपने फैसले में कुछ अभ्यर्थियों के पक्ष में निर्णय दिया. मगर सरकार द्वारा अभी तक इस फैसले को लागू नहीं किया गया है, जिससे अभ्यर्थी नाराज हैं और धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. 
 

    follow whatsapp