The Kerala Story News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार, 12 मई को अपने मंत्रियों के साथ लखनऊ के लोकभवन में ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म देखी. बता दें कि केरल स्टोरी पर पिछले दिनों काफी विवाद हुआ था. इस दौरान सीएम योगी के साथ यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत अन्य नेता मौजूद रहे. गौरतलब है कि इससे पहले सीएम योगी ने ‘द केरल स्टोरी’ की स्टार कास्ट और डायरेक्टर से मुलाकात भी की थी.
ADVERTISEMENT
वहीं, इस फिल्म को लेकर सीएम योगी ने ट्वीट किया, “आज अपने मंत्रिमंडल के माननीय सदस्यों के साथ स्पेशल स्क्रीनिंग में ‘The Kerala Story’ फिल्म देखी. इस फिल्म से जुड़े सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन एवं उन्हें शुभकामनाएं!”
क्या है ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म की कहानी?
गौरतलब है कि सुदीप्तो सेन द्वारा लिखित और निर्देशित ‘द केरला स्टोरी’ हिंदी भाषा में बनी फिल्म है. अदा शर्मा अभिनीत यह फिल्म पिछले शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म की कहानी केरल से कथित तौर पर गायब हुईं ‘‘लगभग 32,000 महिलाओं’’ की ‘‘खोज’’ पर आधारित है.
केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस के अनुसार, फिल्म में किया गया यह दावा सरासर गलत है कि 32,000 महिलाओं का धर्म परिवर्तन किया गया, उन्हें कट्टरपंथी बनाया गया तथा उन्हें भारत एवं दुनिया में आतंकी मिशन में तैनात किया गया.
ADVERTISEMENT