उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भीषण ठंड के चलते जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कक्षा 8वीं तक की छुट्टी 13 जनवरी तक बढ़ा दी गई है.
ADVERTISEMENT
लखनऊ के जिलाधिकारी कार्यालय की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, परिषदीय और अन्य स्कूलों में पूर्व घोषित अवकाश यथावत रहेगा और जिन स्कूलों में 11 जनवरी से 13 जनवरी तक अवकाश घोषित नहीं है, उन स्कूलों के लिए निम्न आदेश पारित किए जाते हैं-
1. कक्षा 8 तक के समस्त के सरकारी/गैर सरकारी/प्राइवेट स्कूलों में दिनांक 13 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाता है.
2. कक्षा 9 से कक्षा 12 के स्कूलों के लिए जिन स्कूलों में कक्षाएं संचालित की जा रही हैं, उनका समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच ही रखा जाएगा. कक्षाएं संचालित करने की स्थिति में स्कूल द्वारा निम्न प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे-
ऐसे स्कूलों की कक्षाओं में ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त प्रबंध करने की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की होगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक कक्षा में तापमान सामान्य बनाए रखने के लिए हीटर आदि का प्रयोग किया जाएगा. प्रैक्टिकल परीक्षाएं के लिए स्कूलों को बाहर/खुले में नहीं बैठाया जाएगा.
स्कूलों के यूनीफार्म पहनने की बाध्यता को समाप्त किया जाता है और यह सलाह दी जाती है कि ऐसे गर्म कपड़े जो ठंड से बचाव करने में सक्षम हों उन्हें पहनकर ही बच्चे स्कूल जाएं. आदेश में आगे कहा गया है कि यह अवकाश मात्र स्टूडेंट्स के लिए मान्य है. टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए नियोक्ता/प्रबंधक द्वारा अपने स्तर से निर्णय लिया जाएगा.
ADVERTISEMENT