Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां ठंड की वजह से आग जलाकर सो रही छात्रा की दम घुटने से मौत हो गई. इस घटना से सनसनी मच गई. छात्रा की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है.
ADVERTISEMENT
ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला लखनऊ के थाना गौतम पल्ली क्षेत्र से सामने आया है. यहां रहने वाले रामवृक्ष यादव और उनकी पत्नी, दोनों शिक्षक हैं. वह पढ़ाने के लिए स्कूल गए थे. जब वह दोनों घर लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद था. आवाज देने पर भी अंदर से कोई आवाज नहीं आई.
इसके बाद पुलिस को बुलाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि पूरा घर धुएं से भरा हुआ था. छात्रा के कमरे में भी धुएं भरा हुआ था. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को इलाज के लिए फौरन अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया. बता दें कि छात्रा अंगीठी जलाकर सो रही थी.
इस मामले पर डीसीपी सेंट्रल जोन कौशिक ने बताया, “सूचना मिली थी कि घर का दरवाजा अंदर से बंद है और बेटी घर में है. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा घर के अंदर कमरा बंद था और पूरे कमरे में धुआं भरा हुआ था. पास में ही छात्रा का शव था जिसको अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई. छात्रा की मौत दम घुटने से हुई है. वहां अंगीठी मौजूद थी जो जल रही थी, जिससे घर में धुवां भरा हुआ था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी दम घुटने से मौत की बात आई है.”
लखनऊ: कुत्ते के मालिक को टोकना डॉक्टर को पड़ा महंगा, दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडे से पीटा
ADVERTISEMENT