लखनऊ: ट्यूशन पढ़ रात में लौट रही थी लड़की, स्कूटी से गिरा रेप की कोशिश की फिर चाकू से किए कई वार

सत्यम मिश्रा

• 05:02 AM • 02 Sep 2023

Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेवतापुर गांव की रहने वाली युवती के साथ एक दरिंदे ने…

UPTAK
follow google news

Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेवतापुर गांव की रहने वाली युवती के साथ एक दरिंदे ने रेप करने का प्रयास किया. जब वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाया, तो उसने चाकू से युवती के ऊपर ताबड़तोड़ कई हमले कर दिए. जब युवती ने शोर मचाया तब आरोपी वहां से भाग गया. इसके बाद राहगीरों ने युवती को लखनऊ के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया.

यह भी पढ़ें...

ट्यूशन पढ़कर लौट रही थी युवती

मिली जानकारी के मुताबिक, लड़की रात को ट्यूशन पढ़कर अपने घर जा रही थी. तभी पंकज रावत नामक आरोपी गलत काम करने की नीयत से पीड़िता की स्कूटी रोककर उसे गिरा दिया. फिर अपनी योजना के अनुसार आरोपी ने उसके साथ रेप करने की कोशिश की. मगर जब युवती ने इसका विरोध किया तब उसने धारदार हथियार से उसके ऊपर पांच बार हमला किया. वहीं जब युवती ने हल्ला मचाया तब वहां से गुजर रहे लोग उसके पास आने लगे. यह देख आरोपी वहां से नौ दो ग्यारह हो गया. इसके बाद घायल पड़ी पीड़िता को बबलू यादव नामक व्यक्ति ने कमांड अस्पताल में भर्ती कराया.

वहीं, पीड़िता के पिता द्वारा पीजीआई थाने पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया. हालांकि पीड़ित परिजन अब इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं. दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया है.

पुलिस ने बताई एक-एक अहम डिटेल

एडीसीपी हृदेश कुमार ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया, “विगत 30 अगस्त को शाम के समय पर थाना पीजीआई क्षेत्र के अंतर्गत सैनिक विहार कॉलोनी की एक युवती ट्यूशन पढ़ाकर अपने घर लौट रही थी. उस पर एक व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से हमला किया गया. युवती द्वारा शोर मचाए जाने पर और लोगों को आते देख अभियुक्त वहां से भाग गया. आगंतुकों के द्वारा युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है. उसकी हालत स्थिर और ठीक बताई जा रही है.”

यूं पकड़ा गया आरोपी

उन्होंने आगे कहा, “इस घटना की रिपोर्टिंग पर युवती के पिता की तहरीर मिलने पर थाना पीजीआई पर मुकदमा पंजीकृत हुआ. जो जानकारी प्राप्त हुई उसके आधार पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नामित आरोपी पंकज रावत को गिरफ्तार लिया गया. ये बहुत ही सेंसेशनल घटना थी, जिसका हमारी पुलिस और क्राइम टीम ने मेहनत करके नामित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. क्योंकि नामित अभियुक्त ने घटना के बाद कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल नहीं किया था. ताकि वह पकड़ में न आ सके, जिसके चलते अभियुक्त को पकड़ने में दिक्कत हो रही थी. लेकिन फील्ड इंटेलिजेंस की टीम की सूचना के आधार पर उसे धर दबोचा गया.”

हृदेश कुमार ने बताया कि, “पीड़ित बच्ची के अनुसार, इस घटना को कारित करने वाला एक ही व्यक्ति था. बाकी दो व्यक्ति दूर खड़े थे. उनका इस घटना में रोल था की नहीं यह और जांच के बाद पता चलेगा.”

आरोपी करता था एक तरफा प्यार: पुलिस

एडीसीपी ईस्ट बताते हैं कि ‘इस घटना को अंजाम देने के पीछे का कारण यह था कि जिस लड़के ने इस घटना को अंजाम दिया वह लड़की के गांव का रहने वाला था, जो एक दूसरे से परिचित थे. लेकिन लड़के के तरफ से एक तरफा आकर्षण था और लड़का लड़की का मोबाइल नंबर पूछ रहा था. जब लड़की ने अपना मोबाइल नंबर नहीं दिया तो अभियुक्त में लड़की पर हमला कर दिया. पूर्व में भी लड़के द्वारा लड़की को परेशान किया जाता था, लेकिन पीड़िता की मां ने थाने पर आकर कहा कि वह नहीं चाहते कि समाज में बदनामी हो और पुलिस बार बार घर आए और कोई कार्रवाई करे. दोनों पक्षों में समझौता हो गया है और माफी मांगते हुए अभियुक्त लड़के ने शपथ लिया कि आगे से वह ऐसा नहीं करेगा. अभियुक्त का अभी तक थाने पर कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है. अभियुक्त नशे का आदी है. इसके पास कोई कमाने का परमानेंट जरिया नहीं है, जिससे इसकी रोजी-रोटी चल सके.”

    follow whatsapp