लखनऊ में बारिश का कहर देखिए, कहीं पॉश इलाके की सड़क धंस गई तो कहीं घर में तैरने लगे सिलेंडर

आशीष श्रीवास्तव

11 Sep 2023 (अपडेटेड: 11 Sep 2023, 09:35 AM)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारी बारिश से हाल बेहाल हो गए हैं. तेज बारिश की वजह से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया…

UpTak

UpTak

follow google news

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारी बारिश से हाल बेहाल हो गए हैं. तेज बारिश की वजह से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बता दें कि लखनऊ में बीते रविवार से ही तेज बारिश पड़ रही है. आसमान में बादल छाए हुए हैं और बिजली भी कड़कड़ा रही है.

यह भी पढ़ें...

आलम ये है कि भारी बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी लखनऊ ने आज यानी सोमवार को स्कूल में अवकाश भी घोषित कर दिया है. इसी बीच लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है. लोगों के घरों के अंदर पानी पहुंचने लगा है. सड़कों पर भारी जलभराब हो गया है. इसी के साथ रोड के टूटने की भी खबरे सामने आ रही हैं.

घरों के अंदर पहुंचा पानी

लखनऊ के कई इलाकों तेज बारिश की वजह से हालत खराब हो गए हैं. लोगों के घरों में पानी पहुंच रहा है. लोगों का सिलेंडर समेत खाने पीने का सामान सभी कुछ पानी में बहने लगा है.  लखनऊ के बालू अड्डे पर रहने वाली शांति देवी के घर का सामान बारिश में बह गया है. लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत खाने बनाने में हो रही है.

हैरानी की बात ये है कि रविवार रात से शुरू हुई बारिश सोमवार दिन तक रुकने का नाम नहीं ले रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ में रविवार रात 8.30 बजे से सोमवार सुबह 8.30 बजे तक करीब 93.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

लखनऊ की सड़के धंसी

मिली जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश से लखनऊ की सड़के भी टूटना शुरू हो गई हैं. हजरतगंज को गोमती नगर से जोड़ने वाली सड़क धंस गई है. अचानक सड़क धंसने से बड़ा हादसा होते-होते बच गया है. इसी के साथ अंबेडकर पार्क के अंदर की सड़क भी धंसी गई है.

बताया जा रहा है कि तेज बारिश के कारण हजरतगंज से नए विधायक निवास से वूमेन पावर लाइन चौराहे को जोड़ने वाली सड़क भी धंस गई है. पुलिस ने  ट्रैफिक को डायवर्ट किया है.

हेल्पलाइन नंबर किया गया जारी

लखनऊ वासियों के लिए प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. लखनऊ जिलावासी किसी भी दिक्कत में हो तो वह इस नंबर पर फौरन फोन कर सकते हैं.  हेल्पलाइन नंबर – 0522-2615195, 0-9415002525 पर लखनऊवासी फोन कर सकते हैं.

    follow whatsapp