Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी को कौन नहीं जानता? इसकी पूरे प्रदेश में अलग ही पहचान है और ये अपनी व्यवस्थाओं के लिए भी जाना जाता है. मगर अब इसी किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां एक कुत्ता लोगों ने देखा. उसे देखते ही लोगों की चीख निकल पड़ी.
ADVERTISEMENT
दरअसल कुत्ते के मुंह में कटा हुआ हाथ था. कुत्ता हाथ को अपने मुंह में दबाएं घूम रहा था. इस मंजर को देखते ही लोग सहम गए. यहां तक की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कर्मचारी भी इसे देख दंग रह गए. बताया जा रहा है कि इस दौरान इंसानी शरीर के कई टुकड़े भी पड़े हुए थे. अब इस घटना की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल ये फोटो किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के फेज टू से सामने आया है. यहां एक कुत्ता कटा हुआ हाथ लेकर आ गया. यह दृश्य देखकर वहां पर खड़े तीमारदार भी सहम गए.
बताया जा रहा है कि वहां खड़े कुछ लोगों ने कुत्ते को भगाया भी. इसके बाद कुत्ता इंसानी हाथ को वहां छोड़कर भाग निकला. मगर कुछ देर बाद कुत्ता फिर वहां आया और इंसानी हाथ को लेकर चला गया. इसके चलते मानव अंगों के कुछ अंग इधर-उधर भी गिर पड़े.
क्या इंसानी अंगों को खुले में फेंका जा रहा है?
बताया जा रहा है कि किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के परिसर में इंसानी अंगों को इधर-उधर फेंका जा रहा है. खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. फिलहाल इस मामले की जानकारी किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रशासन को दे दी गई है. इस पूरे मामले ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की व्यवस्थाओंपर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.
ADVERTISEMENT