KGMU में अब बिल भुगतान के लिए नहीं लगना पड़ेगा लंबी लाइन में, शुरू हुई ये सुविधा

सत्यम मिश्रा

• 04:14 AM • 19 Jul 2023

Lucknow News: लखनऊ स्थित केजीएमयू अस्पताल से एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि अगर आप तीमारदार हैं और आपका मरीज केजीएमयू अस्पताल…

UPTAK
follow google news

Lucknow News: लखनऊ स्थित केजीएमयू अस्पताल से एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि अगर आप तीमारदार हैं और आपका मरीज केजीएमयू अस्पताल में भर्ती है तो अब बिल का कैश के रूप भुगतान करना जरूरी नहीं है. लंबी-लंबी लाइन लगाकर जो कैश देना पड़ता था और छुट्टे पैसों के लिए इधर-उधर जाना पड़ता था, अब इस झंझट से छुटकारा मिल गया है. क्योंकि केजीएमयू ने अब पूरे कैंपस में डिजिटल सेवाएं शुरू कर दी हैं. पहले यह सेवाएं केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में ही थी. मगर अब पीआरओ ऑफिस से लेकर पैथोलॉजी और शताब्दी अस्पताल तक यह सेवाएं शुरू कर दी गई हैं.

यह भी पढ़ें...

इस सेवा के शुरू होने के चलते अब मरीज को और उनके तीमारदारों को नगद रूपये जमा करने के लिए लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी. साथ ही बाहर से जाकर एटीएम से पैसे निकालने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी. क्योंकि अब आप अब गूगल पे, फोन पे और अन्य एप्स के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं.

KGMU प्रवक्ता ने ये बताया

वहीं, इस मामले में केजीएमयू अस्पताल के प्रवक्ता डॉक्टर सुधीर ने बताया कि ‘केजीएमयू में अब पूरी तरीके से डिजिटल सेवाएं शुरू दी गई हैं. चाहे वह पीआरओ ऑफिस हो, पैथोलॉजी हो या फिर शताब्दी अस्पताल. हर जगह डिजिटल पेमेंट की शुरुआत कर दी गई है, जिसके चलते मरीजों को लाभ मिलेगा. किसी भी प्रकार के डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, गूगल पे और फोन पे के जरिए पेमेंट करना अब आसान रहेगा.’

    follow whatsapp