Lucknow News: उत्तर प्रदेश को लेकर मौसम विभाग ने बड़ा अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 2 अगस्त से लेकर 6 अगस्त के बीच यूपी के कई हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है. इसी बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज यानी 2 अगस्त की सुबह से तेज बारिश पड़ रही है. लखनऊ में सुबह करीब 5 बजे से ही बारिश पड़ रही है. इसी बीच जिलाधिकारी लखनऊ ने भी लोगों को सावधान किया है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि तेज बारिश के साथ जहां लखनऊ में पारा गिरा है और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है तो वहीं जलभराव की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है. बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं. इसी बीच मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी कर दिया है. इस पर अब लखनऊ डीएम ने भी चेतावनी जारी कर दी है.
डीएम लखनऊ ने दी ये चेतावनी
जिलाधिकारी लखनऊ की तरफ से लोगों को सावधान किया गया है. जिलाधिकारी लखनऊ ने ट्वीट किया है, “ मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के मद्देनजर लखनऊ में वर्षा के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. यदि आप सीतापुर या कानपुर हाईवे पर हैं तो खासतौर पर सावधान रहें. पेड़ या किसी लोहे के स्ट्रक्चर की शरण लेने से बचें.”
बता दें कि मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है. इसी को लेकर जिलाधिकारी का ये ट्वीट सामने आया है और लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है.
आज कहां-कहां होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 2 अगस्त को यूपी के कई जिलों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की माने तो यूपी के लखनऊ, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फिरोजाबाद, आगरा, उन्नाव, कन्नौज और औरैया में भारी बारिश हो सकती है.
पूर्वी यूपी में कहां-कहां हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी में भी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग की माने तो कौशांबी, प्रतापगढ़, वाराणसी, गाजीपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, जालौन, महोबा, हमीरपुर, चित्रकूट, जौनपुर, ललितपुर, झांसी, संत रविदास नगर, चंदौली, बांदा और फतेहपुर में तेज बारिश की संभावना जताई है.
आपको बता दें कि मौसम विभाग की तरफ से 6 अगस्त तक आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अभी तक जितनी बारिश पश्चिम यूपी में हुई है उतनी पूर्वी यूपी में नहीं हुआ है. ऐसे में मानसून का फिर सक्रिय होना, पूर्वी यूपी में बारिश के रिकॉर्ड को सही कर सकता है और इस दौरान लोगों को गर्मी से भी राहत मिलेगी.
ADVERTISEMENT