लखनऊ: इन्वेस्टर्स समिट से पहले सीएम आवास से फूल के 100 गमलों की हुई चोरी

आशीष श्रीवास्तव

• 12:57 PM • 05 Feb 2023

उत्तर प्रदेश में होने वाले ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट से पहले लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास से लेकर आईजीपी तक सजाए गए फूल के गमले गायब हो…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में होने वाले ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट से पहले लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास से लेकर आईजीपी तक सजाए गए फूल के गमले गायब हो गए हैं. लगभग 100 गमलों की चोरी हुई है. इस मामले में दो लोगों को नगर निगम टीम ने पकड़ा है और उनसे पूछताछ की जा रही है. अब गमलों की सुरक्षा के लिए टीम बनाई गई जिससे चोरी ना हो सके.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि आगामी 10 से 12 फरवरी तक आयोजित होने जा रही ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ में लखनऊ के वृंदावन क्षेत्र को देश-विदेश के उद्योगपति मेहमानों के लिये सजाया-संवारा जा रहा है.

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश को नए भारत का ‘ग्रोथ इंजन’ बनाने के सपने को धरातल पर उतारने के लिये युद्धस्तर पर काम जारी है. राज्य को निवेश का केन्द्र बनाने के लिए आयोजित होने जा रही ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ में उद्योगपतियों के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं. इसके लिए लखनऊ के वृंदावन क्षेत्र को देश-विदेश के उद्योगपति मेहमानों के लिये सजाया-संवारा जा रहा है.

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल को सात ब्लॉक में बांटा गया है. पहले ब्लॉक में उद्घाटन समारोह होगा. इस ब्लॉक में दस हज़ार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद देश और विदेश के उद्योगपतियों को सम्बोधित करेंगे.

इस ब्लॉक के बग़ल में ही वीआईपी लाउंज, साझीदार देशों (नीदरलैंड्स, डेनमार्क, सिंगापुर, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, इटली एवं मॉरीशस, इंड्रस्टी पार्टनर (सीआईआई, फ़िक्की), नॉलेज पार्टनर (ईएंडवाई) के लाउंज के साथ फ़ूडकोर्ट बनाया जा रहा है. इसी से सटाकर दूसरा ब्लॉक बनाया जा रहा है, जिसमें चार हैंगर बनाए जा रहे हैं. इन हैंगर में एक साथ सुबह से लेकर रात तक राज्य के विभिन्न विभागों के अलग-अलग सत्र चलेंगे, जिसमें विदेश, देश और राज्य के निवेशक शामिल होंगे. हर हैंगर में ढाई सौ लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है.

प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम के ब्लू प्रिंट के अनुसार तीसरे ब्लॉक में मीडिया सेंटर बनाया जा रहा है, जहां से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा और पल-पल की ख़बर को अपडेट किया जाएगा। इसके साथ ब्लॉक में ‘यूपी इन्वेस्ट’ का कार्यालय बनाया गया है.

वहीं चप्पे-चप्पे की निगरानी के लिये पुलिस नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जहां पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सीसीटीवी से हर गतिविधि पर नज़र रखेंगे और समय समय पर अपने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश देंगे.

उन्होंने बताया कि चौथा ब्लॉक प्री फ़ंक्शन के लिये तैयार किया जा रहा है, जहां विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियां होगी.

वहीं पांचवा ब्लॉक ड्रोन शो के लिये तैयार किया जा रहा है. इसी के साथ दर्शक दीर्घा भी बनाई जा रही है, जहां पर हज़ारों की संख्या में लोग ड्रोन शो का आनंद ले सकेंगे.

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: मेहमानों के लिए संवर रहा है लखनऊ का वृंदावन क्षेत्र

    follow whatsapp