लखनऊ: बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों का समय बदला, अब इतने बजे विद्यालय जाएंगे स्टूडेंट्स

संतोष शर्मा

• 09:36 AM • 21 Dec 2022

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. बुधवार को लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. बुधवार को लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने स्कूलों के समय में बदलाव करने के संबंध में एक निर्देश जारी किया है.

यह भी पढ़ें...

जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की तरफ से जारी निर्देश के मुताबिक, लखनऊ में कक्षा 1 से 8 तक के समस्त विद्यालयों का समय 21 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सुबह 10:00 से 3:00 बजे तक होगा.

गौरतलब है कि यूपी में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और राज्य के ज्यादातर हिस्सों में सुबह-शाम घने कोहरे से जनजीवन पर असर पड़ा है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, अभी दो और दिन सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं.

अगले 24 घंटे के दौरान राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में दिन का तापमान 19 डिग्री और रात का तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

आंचलिक मौसम केन्द्र, लखनऊ के प्रभारी मोहम्मद दानिश ने ‘पीटीआई—भाषा’ को बताया कि राज्य के ज्यादातर उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी इलाकों में सुबह-शाम घना कोहरा पड़ रहा है. नमी बढ़ने के कारण प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में सर्दी का असर बढ़ गया है.

मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान आगरा तथा कानपुर मंडलों में दिन के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, प्रदेश में रात का तापमान सामान्य रहा. इस दौरान नजीबाबाद और चुर्क प्रदेश के सबसे ठंडे स्थान रहे जहां न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

UP Weather Update: अगले 2 दिन और ठंड बढ़ने का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

    follow whatsapp