Lucknow News: बेशक सरकार महिला सुरक्षा के कितने भी दावे कर ले, लेकिन जमीनी हकीकत इन दावों के आसपास भी नहीं भटकती है. ताजा मामला यूपी की राजधानी लखनऊ से सामने आया है. आरोप है कि यहां एक सिरफिरा युवक कई महीनों से लगातार महिला सिपाही को परेशान कर रहा है. खबर के अनुसार, महिला सिपाही ने 87 मोबाइल नंबर तक ब्लॉक कर दिए, लेकिन इसके बावजूद युवक उसे धमकियां देता रहा और शादी का दबाव बनाता रहा. अब परेशान होकर महिला सिपाही ने हजरतगंज थाने में मामला दर्ज कराया है.
ADVERTISEMENT
शिकायत में क्या कहा गया?
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, आरोपी अंशुमान पांडे, जो प्रयागराज का रहने वाला है, महीनों से महिला सिपाही को बार-बार फोन कर परेशान कर रहा है. वह अभद्र मैसेज भी भेजता है और धमकी देकर बदनाम करने की कोशिश करता है. महिला सिपाही ने थाने में तैनात अपने साथी सिपाही से बात करवाई, जिन्होंने भी आरोपी को चेतावनी दी, लेकिन वह फिर भी नहीं माना.
पीड़ित महिला सिपाही के अनुसार, अंशुमान पांडे ने उससे ₹2,00,000 की मांग भी की थी. पैसे न देने पर वह थाने आकर हंगामा करने लगा और महिला की फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा. आरोपी लगातार शादी का दबाव बना रहा है और नौकरी से हटाने की धमकी दे रहा है. अब महिला सिपाही ने हजरतगंज महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, और पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT