लखनऊ: ₹10 करोड़ की ठगी का आरोपी तुलसियानी बिल्डर पुलिस को देता था चकमा, यूं धर दबोचा गया

सत्यम मिश्रा

• 04:59 AM • 17 Aug 2022

Lucknow News: जमीन और फ्लैट दिलाने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने के आरोप में लखनऊ पुलिस ने तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड…

UPTAK
follow google news

Lucknow News: जमीन और फ्लैट दिलाने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने के आरोप में लखनऊ पुलिस ने तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी अनिल तुलसियानी को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के खिलाफ कोर्ट ने गैरजमानती वॉरंट भी जारी भी किया था. मिली जानकारी के मुताबिक, ठग की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट ने एनबीडब्ल्यू भी जारी कर रखा है. वहीं अभियुक्त के खिलाफ 82 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई भी की जा चुकी थी, इसके बाद भी वह फरार था, जिसके चलते उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने तुलसियानी को यूं किया अरेस्ट

बताया जा रहा है कि पुलिस ने सर्विलांस की मदद ली और तब पता चला कि फरार अभियुक्त अनिल तुलसियानी अपने महानगर के विज्ञानपुरी स्थित गैलेंट अपार्टमेंट के फ्लैट नम्बर 901 में मौजूद है. इसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तत्काल फ्लेट पर पहुंचकर अनिल तुलसियानी को धर दबोचा.

डीएसपी (पूर्वी जोन) प्राची सिंह ने बताया कि थाना विभूति खंड से वांछित चल रहे अनिल तुलसियानी को गिरफ्तार लिया गया है. जोकि प्लॉट और फ्लैट की धोखाधड़ी करने के मामले में वांछित चल रहा था.

डीसीपी प्राची सिंह ने बताया कि अभियुक्त के ऊपर विभूति खंड और हजरतगंज में कुल मिलाकर 10 मुकदमे दर्ज हैं. सिंह ने आगे बताया कि तुलसियानी के खिलाफ आईपीसी की धारा 409, 406, 420 504, 506 और 174 (A) के तहत मुकदमा दर्ज है, जिनमें अनिल ने कुल 10 करोड़ से अधिक की ठगी की है.

लखनऊ: कारोबारी को अगवा कर उसके बिटकॉइन वॉलेट से ऐसे लूटे गए थे एक करोड़ रुपये, 3 गिरफ्तार

    follow whatsapp