Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को कुछ लोगों ने कश्मीरियों से बदसलूकी की. सड़क किनारे ड्राई फ्रूट बेचने वाले कश्मीरी युवक के साथ अभद्रता और ड्राई फ्रूट्स नदी में फेंकने का मामला सामने आया है. चार से पाँच अज्ञात लोगों ने गाड़ी से आकर उनका सारा सामान गोमती नदी में फेंक दिया. कश्मीरी युवक 1090 स्थित गांधी सेतु पर दुकान लगाते हैं.
ADVERTISEMENT
लखनऊ के 1090 लोहिया पथ पुल पर ड्राई फूड बेच रहे कश्मीरी के साथ कार से आए 2 व्यक्तियों ने बदसलूकी की और उनके ड्राई फ्रूट्स को गोमती नदी में फेंक दिया.
कश्मीरी युवकों का आरोप है कि कार से आए 2 व्यक्तियों ने अपने आपको अधिकारी बताया और ड्राई फ्रूट्स फेंकना शुरू कर दिया. इन दोनों ने मौके पर ड्राई फ्रूट्स खरीद रहे कस्टमर से भी अभद्रता की और उसका ड्राई फ्रूट्स भी छीन कर नीचे नदी में फेंक दिया. हालांकि भीड़ बढ़ता देख दोनों आरोपी अपनी कार छोड़कर मौके से फरार हो गए.
ड्राई फ्रूट्स बेचने वालों ने कहा कि हम लोहिया पथ पर अपना माल बेच रहे थे, नगर निगम वाले आए और कहा कि यहां मत लगाओ. कुछ देर बाद ही एक कार से कुछ युवक युवती आए और खुद को नगर निगम का बताते हुए उनका समान गोमती नदी में फेंक दिया. उन्होंने बताया कि हम जैसे ही पुल पर दुकान लगाने वाले वाले थे कि तभी एक कस्टमर आ गए और उन्होंने सामान खरीद लिया… मैं उनसे पैसा लेना वाला था कि कुछ लोग आए और मेरा सामान उठाकर नदी में फेंकने लगे.
लखनऊ: नाबालिग को पढ़ाने के नाम पर घर लाई शिक्षिका मगर किया ये काम, पीड़िता ने सुनाई आपबीती
ADVERTISEMENT