Uttar Pradesh News : लोकतंत्र का मंदिर कहे जाने वाले देश की संसद (Parliament Security Breach) में बुधवार को कुछ लोगों मे जमकर हंगामा किया. लोकसभा में विजिटर बनकर आए दो युवकों ने पहले गैलरी से सांसदों के बीच छलांग लगा दी फिर कलर स्प्रे फेंक कर संसद भवन में धुंआ-धुंआ कर दिया. वहीं संसद की सुरक्षा में सेंध लगाकर सदन के अंदर दर्शक दीर्घा से कूदने वाला सागर शर्मा लखनऊ का रहने वाला है. वहीं अब ये बात निकलकर सामने आ रही है कि बीते दिनों सागर ने संसद भवन में जाकर रेकी भी थी.
ADVERTISEMENT
सागर ने जुलाई में की थी रेकी
अबतक हुई जांच में पुलिस ने बताया है कि इस पूरे मामले में कुल 6 लोग थे. सभी आरोपी सोशल मीडिया पेज ‘भगत सिंह फैन क्लब’ से जुड़े थे. उसके बाद सिग्नल ऐप से एकदूसरे से बातचीत करते थे. संसद के बाहर और अंदर घुसे चारों आरोपी सागर, मनोरंजन, अमोल और नीलम है वहीं दो अन्य ललित और विक्की है. ये आरोपी करीब डेढ़ साल पहले कर्नाटक के मैसूर में मिले थे. उसके बाद सभी एकबार और मिले तब उन्होंने इसका पूरा प्लान बनाया था. मार्च में संसद के बजट सत्र के दौरान मनोरंजन बेंगलुरू से दिल्ली आया था और पास बनवाकर संसद भवन की पूरी रेकी की थी. वहीं जुलाई में सागर लखनऊ से आकर यही करण छह पर उसका पास न बनने की वजह से अंदर नहीं जा सका. वो बाहर से ही रेकी कर के लौट आया.
मां से ये कहकर दिल्ली निकला था सागर
लखनऊ के आलमबाग में रहने वाले सागर शर्मा के परिजनों से यूपी तक ने बात की है. उसकी मां ने बताया कि सागर किराए पर ई-रिक्शा चलाता था. पिता कारपेंटर (बढ़ई) का काम करते हैं. घर में सागर के अलावा उसकी बहन और मां-बाप रहते हैं. सागर पढ़ने में अच्छा नहीं था. उसने कक्षा नौ तक पढ़ाई की है. इसके बाद पढ़ाई छोड़ दी. सागर शर्मा की मां निरूप शर्मा ने यूपी तक को बताया कि, ‘उन्हें नहीं मालूम की उनका बेटा क्या करने दिल्ली गया था. वह दो दिन पहले किसी धरना प्रदर्शन में शामिल होने की बात कह घर से निकला था.’ उन्होंने आगे बताया कि, ‘सागर कभी किसी भी घटना में शामिल नहीं हुआ है.’
सोशल मीडिया पर करता था ऐसे पोस्ट
इसके अलावा संसद में घुसकर स्मोक कैन चलाकर हंगामा करने वाले सागर शर्मा से जुड़ी कुछ और जानकारी सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक, सागर फेसबुक पर दो आईडी बनाकर एक्टिव था. उसने फेसबुक बायो में लिख रखा था- “मेरा सपना ही मेरी दौलत है. मैं इतिहास लिखूंगा. आया हूं दुनिया में तो कुछ कर के मरूंगा. उधर, सागर शर्मा के मामा ने रोते हुए बताया की सागर को उसके दोस्तों ने ही बरगलाया है. वह ऐसा नहीं था. सरकार से गुजारिश है कि सही जांच कर उसके दोस्तों पर शिकंजा कसें. कुछ समय से सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहता था. वहीं से ही भटक गया.
ADVERTISEMENT