यूपी: CM के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेज, इकाना स्टेडियम में कुछ इस तरह चल रहा काम

संतोष शर्मा

• 11:24 AM • 19 Mar 2022

उत्तर प्रदेश की नवनिर्वाचित बीजेपी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर प्रशासन जोर-शोर से तैयारियों में जुटा हुआ है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश की नवनिर्वाचित बीजेपी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर प्रशासन जोर-शोर से तैयारियों में जुटा हुआ है.

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 25 मार्च को बीजेपी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है.

अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने शनिवार को इकाना स्टेडियम का दौरा किया और शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों की जानकारी ली.

उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में करीब 75 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.

उन्होंने बताया कि समारोह में खास तौर से महिला लाभार्थियों को बुलाया गया है.

माना जा रहा है कि एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ को यूपी में बीजेपी विधायक दल का नेता चुना जाएगा.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

    follow whatsapp