एक ही मकान पर कराई गई 2 लोगों की रजिस्ट्री! लखनऊ में रिटायर्ड कर्नल के साथ हुआ फ्रॉड

सत्यम मिश्रा

• 07:12 AM • 06 Jun 2023

Lucknow News: लखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन इलाके में रहने वाले रिटायर्ड कर्नल राजेश उपाध्याय घर खरीदने के मामले में धोखाधड़ी का शिकार…

UPTAK
follow google news

Lucknow News: लखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन इलाके में रहने वाले रिटायर्ड कर्नल राजेश उपाध्याय घर खरीदने के मामले में धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं. रिटायर्ड कर्नल राजेश उपाध्याय ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, अब पुलिस ने इस मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें...

रिटायर्ड कर्नल ने बताई एक-एक बात

रिटायर्ड कर्नल रमेश उपाध्याय ने यूपी तक से बातचीत करते हुए बताया कि 15 जून 2022 को उन्होंने कमलेश कुमार नाम के युवक से एक मकान खरीदा था, जिसके लिए उन्होंने 1 करोड़ 70 लाख रुपए का भुगतान किया. भुगतान करने के बाद वह अपने नए मकान में रहने लगे, लेकिन 6 महीने बाद विक्रेता कमलेश मकान कब्जा करने की नियत से आया और गाली गलौज करने के साथ धमकी देने लगा. इसके बाद रिटायर्ड कर्नल रमेश उपाध्याय ने मामले की शिकायत 112 और स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. रिटायर्ड कर्नल ने बताया कि उनको 6 माह बाद पता चला कि मकान बेचने वाला कमलेश मऊ के रहने वाले किसी राज नारायण को 20 दिसंबर 2022 को रजिस्ट्री चुका है, जिसके बाद रमेश उपाध्याय के होश फाख्ता हो गए.

आरोपी ने ऐसे किया था फ्रॉड

रिटायर्ड कर्नल रमेश उपाध्याय को 6 महीने तक कानों कान भनक भी नहीं लगी कि वह कितनी बड़ी साजिश का शिकार होने जा रहे हैं.आरोपी कमलेश ने कृपाशंकर और राज नारायण राय की मिलीभगत से कूट रचित दस्तावेज तैयार किए, फिर रजिस्ट्री कर दी. वहीं मामले की जानकारी होने के बाद रिटायर्ड कर्नल ने पुलिस उपायुक्त दक्षिणी से शिकायत की. डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल के आदेश के बाद बिजनौर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी करने की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

फिलहाल आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है. यूपी तक से बातचीत करते हुए रिटायर्ड कर्नल रमेश उपाध्याय ने आगे कहा कि कई सालों तक देश की सेवा करने के दौरान उन्हें इस बात का एहसास नहीं था कि वह रिटायर होने के बाद इतनी बड़ी साजिश का शिकार होंगे. उन्हें बिल्कुल भी जानकारी नहीं कि मकान की रजिस्ट्री कैसे उनके बाद दूसरे को हो गई.

आरोपियों की धमकियों से पूरा परिवार सहमा हुआ है: रिटायर्ड कर्नल

रमेश उपाध्याय ने बताया कि आरोपियों की धमकियों से पूरा परिवार सहमा हुआ है. घर की चौखट लांघने के बाद मन में डर बना हुआ है क्योंकि आरोपी इससे पहले कई बार मकान पर धावा बोल चुके हैं और जान से मारने की धमकी दे चुके हैं. ऐसे में वह और उनकी पत्नी सहमी हुई हैं. हालांकि पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वह आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है क्योंकि आरोपीयों का मोबाईल स्विच ऑफ आ रहा है और वह फरार हैं.

    follow whatsapp