लखनऊ कमिश्नरी का हुआ पुनर्गठन, जानिए अब कौन सा थाना किस जोन में है?

संतोष शर्मा

• 04:42 AM • 13 Nov 2022

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में लागू पुलिस कमिश्नरी को मजबूती देने के लिए वाराणसी, कानपुर और लखनऊ के रूरल इलाकों के थानों को भी कमिश्नरी…

UPTAK
follow google news

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में लागू पुलिस कमिश्नरी को मजबूती देने के लिए वाराणसी, कानपुर और लखनऊ के रूरल इलाकों के थानों को भी कमिश्नरी में शामिल किया गया है. सरकार के इस आदेश के बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में लखनऊ ग्रामीण के थानों को शामिल करते हुए अब राजधानी लखनऊ में कुल 52 थाने हो गए हैं. खबर में आगे जानिए लखनऊ कमिश्नरी में कौन सा थाना किस जोन में है?

यह भी पढ़ें...

लखनऊ ग्रामीण के 6 थानों को पुलिस कमिश्नरेट में शामिल करते हुए लखनऊ कमिश्नरी का पुनर्गठन कर दिया गया है. अब किस जोन में आयेगा आपका थाना ये भी जान लीजिए-

पश्चिमी जोन

पश्चिमी जोन में कुल 4 सर्किल और 13 थाने शामिल किए गए हैं. चौक, बाजारखाला, मलिहाबाद और काकोरी. लखनऊ के पश्चिमी जोन के अंतर्गत अब चौक सर्कल में तीन थाने- चौक, ठाकुरगंज और वजीरगंज होंगे. बाजारखाला सर्किल में- बाजारखाला, सआदतगंज, और तालकटोरा थाना होंगे. मलिहाबाद सर्किल में- मलिहाबाद, रहीमाबाद और माल थाने को शामिल किया गया है. वहीं, काकोरी सर्किल में- काकोरी, दुबग्गा, पारा और मानकनगर को शामिल किया गया है.

मध्य जोन

मध्य जोन में 10 थाने और 3 सर्किल होंगे. हजरतगंज सर्किल में 4 थाने- हजरतगंज, हुसैनगंज, गौतम पल्ली और महिला थाना प्रथम शामिल होगा. कैसरबाग सर्किल में- कैसरबाग नाका और अमीनाबाद होगा. मध्य जोन में शामिल हुए महानगर सर्किल के 3 थाने में महानगर हसनगंज और मदेयगंज होगा.

पूर्वी जोन

पूर्वी जोन के अंतर्गत 9 थाने और 3 सर्किल शामिल किए गए हैं. विभूति खंड सर्कल में 3 थाने विभूति खंड, चिनहट, बीबीडी थाने होंगे. गोमती नगर सर्किल में 2 थाने- गोमती नगर और गोमती नगर विस्तार को रखा गया है. वही कैंट सर्किल में 4 थाने कैंट, आशियाना, पीजीआई और आलमबाग को शामिल कर दिया गया है. अब तक आलमबाग मध्य जोन में आलमबाग सर्किल का थाना था.

उत्तरी जोन

उत्तरी जोन में पुनर्गठन के बाद 3 सर्कल और 11 थाने रखे गए हैं. अलीगंज सर्किल में 3 थाने- अलीगंज, मडियांव, जानकीपुरम, और गाजीपुर सर्किल में- 4 थाने गाजीपुर, गुडंबा, इंदिरा नगर, विकास नगर को रखा गया है. उत्तरी जोन में शामिल किए गए तीसरे सर्कल बख्शी तालाब यानी बीकेटी सर्किल में चार थाने- इटौजा, बीकेटी, सैरपुर और महिला थाना द्वितीय होंगे.

दक्षिणी जोन

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में जोन के पुनर्गठन के बाद दक्षिणी जोन के 3 सर्किल में 9 थाने शामिल किए गए हैं. मोहनलालगंज सर्किल में तीन थाने- मोहनलालगंज, नगराम, निगोहा हैं. गोसाईगंज सर्किल में दो थाने- गोसाईगंज और सुशांत गोल्फ सिटी को रखा गया है. कृष्णा नगर सर्किल के 4 थानों में कृष्णा नगर, बिजनौर, सरोजनी नगर और बंथरा थाना शामिल होंगे.

बता दें कि योगी कैबिनेट ने 2 नवंबर को लखनऊ, कानपुर नगर और वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट का विस्तार करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के थानों को पुलिस कमिश्नरेट में शामिल करने का निर्णय लिया था. कमिश्नरेट के पुनर्गठन की जिम्मेदारी डीजीपी मुख्यालय को दी गई थी. अब डीजीपी से मंजूरी मिलने के बाद लखनऊ कमिश्नर ने जोन का पुनर्गठन कर दिया है.

लखनऊ: रेलयात्रियों के सेफ जर्नी की पहरेदार, देश की पहली ‘गेटवुमन’ सलमा की ऐसी है कहानी

    follow whatsapp