लखनऊ में पॉश इलाके की सड़क पर अचानक हुआ 20 फीट गहरा गड्ढा, सरकार के दावों की खुली पोल

सत्यम मिश्रा

• 09:04 AM • 28 Nov 2022

Lucknow News: लखनऊ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां विकास नगर क्षेत्र की व्यस्त रहने वाली रोड अचानक धंस कर टूट…

UPTAK
follow google news

Lucknow News: लखनऊ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां विकास नगर क्षेत्र की व्यस्त रहने वाली रोड अचानक धंस कर टूट गई और वहां 20 फीट का गहरा गड्ढा हो गया. रोड के अचानक धंसने से पुलिस को बैरिकेडिंग लगानी पड़ी और राहगीरों को रोका गया. पॉश इलाके में स्थित इस व्यस्त रोड के अचानक धंसने और गड्ढा होने से एक बार फिर उत्तर प्रदेश की सड़कों को लेकर सवाल उठने लगे हैं.

यह भी पढ़ें...

मिली जानकारी के अनुसार, विकास नगर के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास से गुजर रही व्यस्त सड़क अचानक टूट गई. इस सड़क की खास बात यह है कि यहां बीचो-बीच भगवान शिव की करीब 15 फीट की मूर्ती स्थापित है. बताया जा रहा है कि उसी सड़क पर अचानक 20 फीट का गड्ढा हो गया.

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और वहां बैरिकेडिंग लगाई गई. लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने राहगीरों को सतर्क करते हुए आगे जाने से मना कर दिया. आपको बता दें कि यह सड़क लखनऊ के पॉश इलाके में हैं.

कांग्रेस ने साधा भाजपा पर निशाना

इस मामले के सामने आने के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है. पूर्व पार्षद और कांग्रेस नेता शैलेंद्र तिवारी ने इस घटना पर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि, जिस तरीके से सड़कें धंस रही हैं और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं, इससे साफ जाहिर है कि भ्रष्टाचार अपने चरम पर है. उन्होंने कहा है कि, सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ जो दावे किए जाते हैं, वह सड़कों के बड़े-बड़े गड्ढों के माध्यम से दिखाई पड़ रहा है.

लखनऊ: जिस दिन होनी थी बेटी की शादी, पिता ने लगा ली ‘फांसी’, घरवालों ने कही ये बड़ी बात

    follow whatsapp