केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर मिला उनके बेटे के दोस्त का शव, घटना के वक्त आशु कहां था?

यूपी तक

01 Sep 2023 (अपडेटेड: 01 Sep 2023, 08:28 AM)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में केंद्रीय मंत्री और मोहनलाल गंज सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद कौशल किशोर के घर पर एक…

UPTAK
follow google news

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में केंद्रीय मंत्री और मोहनलाल गंज सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद कौशल किशोर के घर पर एक युवक का शव पड़ा मिला. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. आपको बता दें कि जिस युवक का शव मिला है, वह केंद्रीय मंत्री के बेटे आशु किशोर का दोस्त विनय श्रीवास्तव बताया जा रहा है. मृतक के परिजनों का कहना है कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. वहीं, मौके से केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे की पिस्टल बरामद हुई है. आखिर सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब यह घटना घटी तब आशु किशोर कहां था? इस मामले में खुद कौशल किशोर ने बताया है उनका बेटा कहां था.

यह भी पढ़ें...

‘मौके पर आशु किशोर नहीं था’

कौशल किशोर के अनुसार, “मुझे घटना की सूचना मिली है. पुलिस आयुक्त से बात करके घटना की जानकारी ली गई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. हम पीड़ित परिवार के साथ हैं. मौके पर आशु किशोर नहीं था. उसकी पिस्तौल बरामद हुई है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. मेरा बेटा कल शाम की फ्लाइट से दिल्ली चला गया था। उसका लाइसेंस यूपी से बाहर का नहीं है इसलिए पिस्टल नहीं ले गया. विनय श्रीवास्तव के परिवारी जनों ने जिन तीन लड़कों पर शक जाहिर किया है. वह मौके पर थे, वह फरार नहीं हुए. पुलिस ने उनको हिरासत में लिया है. पुलिस पूछताछ कर रही है. 2017 से विनय श्रीवास्तव मेरे बेटे का दोस्त है.”

मिली जानकारी के मुताबिक, मौके से जो पिस्टल बरामद की गई है वह कौशल किशोर के बेटे आशु किशोर की लाइसेंसी पिस्टल बताई जा रही है. पुलिस ने पिस्टल को बरामद कर लिया है. इस मामले में अभी तक पुलिस ने 3 युवकों, अजय रावत, शमीम बाबा और अंकित वर्मा को हिरासत में लिया है.

पुलिस ने ये बताया

पुलिस ने बताया, विनय श्रीवास्तव की गोली लगने से मौत हुई है. सिर पर भी चोट का निशान है. रात में 6 लोग आए थे. खाना-पीना खाया. इसके बाद गोली लगने से मौत हो गई. पिस्टल विकास किशोर की बताई जा रही है. मामले की जांच की जा रही है. फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है. इसके अलावा सीसीटीवी लगे हैं. इनकी फुटेज की भी की भी जांच की जा रही है. परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है.”

    follow whatsapp