Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक जज को ही जान से मारने की कोशिश की गई है. जज ने अपनी हत्या के प्रयास को लेकर आरोपी के खिलाफ पुलिस में तहरीर भी दी है. आरोप है कि आरोपी शख्स ने पहले जबरन जज की गाड़ी को रोका. फिर जज को गाड़ी से उतारा और उनके साथ मारपीट की. इस दौरान आरोपी ने जज का गला दबाकर उनकी जान लेने की भी कोशिश की. इस दौरान जज के सहयोगियों ने उनकी जान बचाई.
ADVERTISEMENT
फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. लखनऊ की हजरतगंज पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, घटना 17 अक्टूबर की है.
जज को ही की मारने की कोशिश
मिली जानकारी के मुताबिक, एडीजे आशुतोष सिंह ने लखनऊ पुलिस को तहरीर दी है. एडीजे आशुतोष सिंह के अनुसार, वह अपने प्राइवेट वाहन से हजरतगंज इलाके के डालीबाग जा रहे थे. तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने गाड़ी को टक्कर मारकर गाड़ी को रोका. जब वह गाड़ी से बाहर आए तब आरोपी ने उनका गला दबाया और उनको मारा. इस दौरान जज के सहयोगी ने किसी तरह बीच-बचाव किया और जज की जान बचाई.
बताया जा रहा है कि जज की गाड़ी और आरोपी की गाड़ी के बीच टक्कर हो गई थी. इस बात को लेकर आरोपी शख्स ने अपना आपा खो दिया और जज को जान से मारने की कोशिश करने लगा.
पुलिस अधिकारी ने क्या बताया
इस पूरे मामले पर (डीसीपी लखनऊ) अपर्णा कौशिक ने बताया, आशुतोष सिंह लखनऊ में एडीजे के पद पर कार्यरत हैं. उनके द्वारा तहरीर दी गई है. बताया गया है कि वह शाम के समय अपने वाहन से कही बाहर जा रहे थे. तभी एक गाड़ी के साथ उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई. इसी बात को लेकर दूसरे शख्स ने उनके साथ मारपीट की और अभद्र व्यवहार किया. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. जिस गाड़ी के साथ टक्कर हुई थी और जिस शख्स पर आरोप है, दोनों को ट्रेस किया जा रहा है. पुलिस वहां मौजूद सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है. मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.”
ADVERTISEMENT