शराब में पुदीन हरा मिलाकर बदल देते थे उसका फ्लेवर, फिर करते थे ये काम, लखनऊ में 3 अरेस्ट

आशीष श्रीवास्तव

• 04:10 AM • 09 Nov 2023

उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने उन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जो रात दस बजे के बाद शराब उपलब्ध करवाते थे. आरोप है कि ये लोग शराब में पुदीन हरा और कोल्ड्रिंग मिलाकर उसका फ्लेवर बदल देते देते थे और फिर अधिक रेट पर उपलब्ध करवाते थे.

UPTAK
follow google news

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने उन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जो रात दस बजे के बाद शराब उपलब्ध करवाते थे. आरोप है कि ये लोग शराब में पुदीन हरा और कोल्ड्रिंग मिलाकर उसका फ्लेवर बदल देते देते थे और फिर अधिक रेट पर उपलब्ध करवाते थे. बता दें कि पुलिस ने दो दिन की रेकी के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की है. वहीं अब पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें...

आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वे हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में बनी शराब में पुदीन हरा को कोल्ड्रिंक मिलाकर और कूटरचित बारकोड तैयार कर उसे अधिक दामों पर बेचते थे. पुलिस के अनुसार, आरोपी उस जगह शराब बेचा करते थे जहां खूब भीड़भाड़ रहती थी. गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम अश्विनी शर्मा, अरविंदर सिंह और गौरव जायसवाल हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

पुलिस ने क्या-क्या बरामद किया?

पुलिस ने आरोपियों के पास से अलग-अलग शराब ब्रांड्स की शीशियां, एक शीशी पुदीन हरा, 205 बारकोड और अलग-अलग शराब कंपनियों के बोतल के ढक्कन बरामद किए हैं.

    follow whatsapp