UP News: मथुरा के गोवर्धन में एक ऐसा मामला सामने आया है, उसने सभी को चौंका दिया है. दरअसल, यहां एक मंदिर का देखभाल करने वाला ठेकेदार ही दान में मिले 1 करोड़ 9 लाख रुपये लेकर फरार हो गया.
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि ठेकेदार दान के पैसों को बैंक में जमा करवाने के लिए ले जा रहा था. मगर वह ना तो पैसे लेकर बैंक पहुंचा और ना ही वापस लौटा. जैसे ही ये खबर मंदिर प्रशासन को पता चली, हड़कंप मच गया. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. बता दें कि पुलिस ने ठेकेदार के घर से 71 लाख 92 हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं.
गायब हो गए दान में मिले रुपये
ये मामला मथुरा के प्रसिद्ध गिरिराज जी मुकुट मुखारविंद मंदिर का है. यहां मंदिर में दान की गई 1 करोड़ 9 लाख रुपए की राशि को लेकर मंदिर की देखभाल करने वाला ठेकेदार ही फरार हो गया. मामले की जांच जब पुलिस ने की तो ठेकेदार के घर से ही 71 लाख रुपये बरामद किए गए. रुपये ठेकेदार के घर में बोरियों में रखे मिले. मगर ठेकेदार का कुछ पता नहीं चला.
कौन है आरोपी?
आरोपी ठेकेदार की पहचान दिनेश चंद के तौर पर हुई है. वह गोवर्धन के दसविसा का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि जैसे ही ठेकेदार मंदिर से बैंक की तरफ निकला, उसने अपना फोन बंद कर लिया और वह 1 करोड़ 9 लाख रुपये लेकर गायब हो गया.
मामले की जानकारी होते ही पुलिस एक्शन में आ गई. फिर पुलिस ने ठेकेदार के घर की जांच की, तो हैरान रह गई. ठेकेदार के घर में रखी बोरियों में पुलिस को 71 लाख 92 हजार रुपये मिले. ठेकेदार के घर मिले नोटों की गिनती मशीन से करवाई गई.
इस पूरे मामले पर एसपी देहात ने क्या बताया?
इस पूरी घटना को लेकर एसपी देहात त्रिगुन विसेन ने बताया, 'घटना संज्ञान में आई है. आरोपी ठेकेदार की पत्नी ने खुद पुलिस को फोन किया और घर में रखे पैसों को बरामद करवाया. ठेकेदार के घर से फिलहाल 72 लाख के आस-पास रुपये मिले हैं. बाकी की रकम का पता अभी नहीं चला है. मामले की जांच पूरी गंभीरता से की जा रही है और ठेकेदार को भी खोजा जा रहा है. मामले में कार्रवाई की जाएगी.'
(नई सूचनाएं और तथ्य सामने आने के बाद इस स्टोरी को अपडेट किया गया है.)
ADVERTISEMENT