मथुरा के थाना सुरीर क्षेत्र में 13 अक्टूबर को गैस एजेंसी के गोदाम में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस ने इस मामले में सफलता हासिल करते हुए महमूदगढ़ी गांव में रविवार को चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 45 एलपीजी सिलिंडर भी बरामद किए गए हैं.
ADVERTISEMENT
मथुरा के एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि गिरोह के नेता गौरव के साथ तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरोह के दो और सदस्यों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.
एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से दो देसी पिस्तौल, कारतूस के साथ ताले तोड़ने में इस्तेमाल होने वाले कुछ उपकरण भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मथुरा का गौरव, अलीगढ़ का नवीन, रेहान और सोनू (दोनों हाथरस) शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि लूटे गए गैस सिलिंडर को ले जाने के लिए इस्तेमाल किए गए वाहन की भी पहचान कर ली गई है.
आपको बता दें कि 13 अक्टूबर को सुरीर स्थित भगवान देवी गैस एजेंसी के गोदाम में 50 से अधिक एलपीजी सिलिंडर चोरी हो गए थे. आरोपियों ने गैस एजेंसी में सो रही एक महिला और उसके बेटे को घायल कर दिया था.
गुप्त सूचना के आधार पर अधिकारियों ने एक संयुक्त अभियान में गंगा नहर के पास सिंचाई विभाग की एक इमारत से गैस सिलिंडर बरामद किए. पुलिस गिरफ्तारी से बच रहे अन्य दो आरोपियों की तलाश कर रही है और चोरी के बाकी सिलिंडरों का भी पता लगा रही है.
योगी सरकार का फैसला, मथुरा-वृंदावन के 10 वर्ग किमी क्षेत्र को किया तीर्थ स्थल घोषित
ADVERTISEMENT