किसान नेता राकेश टिकैत को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है. भारतीय किसान यूनियन की बिजनौर इकाई ने दावा किया है कि टिकैत को अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है. यूनियन का कहना है कि इससे पहले भी टिकैत को जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. यूनियन ने टिकैत को Y+ सिक्योरिटी देने की मांग की है.
ADVERTISEMENT
भारतीय किसान यूनियन बिजनौर ने ट्वीट कर कहा, “राकेश टिकैत जी को अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है और पहले भी धमकियां मिल चुकी हैं. @Uppolice कृपया मामले का संज्ञान लें किसान नेता श्री @RakeshTikaitBKU जी को सरकार Y+ सिक्योरिटी मिलनी चाहिए.”
वहीं इस ट्वीट को संज्ञान लेते हुए मुजफ्फरनगर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस के मुताबिक, तथ्य के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि 2020-21 में केंद्र सरकार के तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर 13 महीने तक चले किसान आंदोलन में टिकैत प्रमुख रूप से शामिल थे. इस दौरान वह केंद्र सरकार के खिलाफ मुखर नजर आए थे. लंबे विरोध प्रदर्शन के बाद केंद्र सरकार ने इन कानूनों को निरस्त कर दिया था.
ADVERTISEMENT