उत्तर प्रदेश के गन्ना-बहुल क्षेत्रों में सरसों की फसल का रकबा करीब 50 फीसदी बढ़ गया है. किसानों की नजर सरसों के तेल की कीमतों में वृद्धि को देखते हुए ज्यादा मुनाफे पर है.
ADVERTISEMENT
जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने बताया कि किसानों ने इस बार मुजफ्फरनगर जिले में 7,250 हेक्टेयर क्षेत्र में सरसों की बुआई की है जबकि सरकार ने 5,387 हेक्टेयर में सरसों की फसल उगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था. पिछले साल यहां पर 4,841 हेक्टेयर कृषि भूमि पर सरसों उगाई गई थी.
तेवतिया ने कहा कि इस बार किसानों ने देश में सरसों के तेल की कीमत में इजाफे को देखते हुए अधिक क्षेत्र में इसकी फसल की है. इससे उन्हें अधिक मुनाफा होने की उम्मीद है.
वरुण गांधी ने उठाया गन्ना मूल्य का मुद्दा, बोले- ‘मुझे टिकट कटने से कोई फर्क नहीं पड़ता’
ADVERTISEMENT