मुजफ्फरनगर: भरी आबादी के बीच आइस फैक्ट्री से अमोनिया लीक, लोगों को हुई सांस लेने की दिक्कत

संदीप सैनी

• 04:44 AM • 09 Jul 2022

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब भरी आबादी के बीच स्थित एक आइस फैक्ट्री (बर्फखाना) में अमोनिया गैस…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब भरी आबादी के बीच स्थित एक आइस फैक्ट्री (बर्फखाना) में अमोनिया गैस का रिसाव हो गया. अमोनिया रिसाव के चलते क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी. घटना की सूचना मिलने पर आनन-फानन में मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने स्थिति पर काबू पाया.

यह भी पढ़ें...

दरअसल, यह घटना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के अलमासपुर कुकड़ा मंडी रोड की है. यहां पर शुक्रवार की शाम एक आइस फैक्ट्री (बर्फखाना) में अचानक कंप्रेसर से अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा. आइस फैक्ट्री के भरी आबादी में होने के चलते क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी. इसके बाद सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने किसी तरह गैस पर स्प्रे कर कंप्रेसर को बंद किया, तब जाकर धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हुई.

गनीमत यह रही कि समय रहते गैस रिसाव पर कंट्रोल होने के चलते किसी भी प्रकार की क्षेत्र में कोई अनहोनी नहीं हुई.

इस बारे में जानकारी देते हुए दमकल अधिकारी रमा शंकर तिवारी ने बताया, “शुक्रवार शाम कंट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुई कि अलमासपुर में रामगोपाल नामक शख्स का बर्फखाना है. जो लगभग 18-20 वर्षों से चल रहा है. आज इसमें गैस का रिसाव हो गया, जिसपर मौके पर पहुंचकर स्प्रे कर ठंडा किया गया, जिसके बाद उपकरणों और लोगों की मदद से वॉल को बंद किया गया. मगर अभी भी थोड़ी बहुत गैस वातावरण में है, वह धीरे धीरे खत्म होगी.”

उन्होंने आगे बताया, “इस दौरान कोई कैजुअल्टी नहीं हुई. सब नियंत्रण में है. फैक्ट्री रिहायशी इलाके में नहीं होना चाहिए. जिला प्रशासन के माध्यम से ये लिखा पढ़ी की जाएगी कि इसे बाहर जाए क्योंकि अमोनिया गैस खतरनाक होती है. इसलिए फैक्ट्री आबादी में नहीं होनी चाहिए. समय रहते स्थिति को कंट्रोल कर लिया गया, अब सब नॉर्मल है.”

मुजफ्फरनगर: पत्नी ने लगाया वाइफ स्वैपिंग का आरोप, कहा- धोखे से ले गए पार्टी में, हुआ रेप

    follow whatsapp