दरअसल, घटना चरथावल थाना क्षेत्र के बिरालसी गांव की है, जहां आम के बाग में स्थित ट्यूबवेल के 25 फीट गहरे गड्ढे में मंगलवार की शाम एक आवारा सांड जा गिरा था. जिसे बुधवार को स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन कर हाइड्रा मशीन की मदद से बाहर निकाला गया है.
ADVERTISEMENT
सांड के इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक बार तो इस आवारा सांड को हाइड्रा के द्वारा ऊपर तक ले आया गया था, लेकिन फिर वह दोबारा गड्ढे में जा गिरा था. बहराल, घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद इस सांड को रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाल लिया गया.
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए स्थानीय बिरालसी चौकी से मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह ने बताया कि यहां बिरालसी में एक आम का बाग है. इसमें एक कुआं है तकरीबन 20-25 फीट गहरा. उसमें एक सांड गिर गया था कल शाम के समय. हमें इसकी सूचना मिली थी. हम लोग यहां पर पहुंचे और एक हाइड्रा मशीन मंगा कर रेस्क्यू कर सकुशल रूप से सांड को कुएं से बाहर निकाल दिया गया है. सांड बिल्कुल स्वस्थ है.
ADVERTISEMENT